तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में जेल में बंद शिजान को वसई कोर्ट से राहत नहीं…
वसई : तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में जेल में बंद आरोपी शिजान खान की जमानत याचिका पर वसई सेशन कोर्ट में गुरुवार को दूसरी बार सुनवाई हुईं। कोर्ट ने आज फिर शिजान की जमानत रदद कर वालिव पुलिस को 24 फरवरी तक अपना अंतिम पक्ष रखने को कहा है। जिसके बाद इस मामले में आगे सुनवाई कब होगी, इसका निर्णय न्यायालय लेगा। 13 जनवरी को वसई कोर्ट ने शिजान की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।