नालासोपारा / मनपा क्षेत्र से चोरी हुए 19 दिनों में 41 गटर के ढक्‍कन

नालासोपारा : वसई-विरार महानगर पालिका क्षेत्र में इन दिनों गटर के ढककन की चोरी करने वाले चोरों का आतंक बढ़ गया है। बेखोफ होकर अज्ञात चोर गटर पर लगे ढकक्‍्कन चुराकर फरार हो जा रहे हैं। हालांकि मनपा द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा रहा है। बावजूद इसके गटर के ढक्‍्कन की चोरी नहीं थम रही है।

मनपा प्रभाग समिति (एफ) अंतर्गत फरवरी माह में 19 दिनों के अंदर 41 लोहे के ढककन चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। नागरिकों का कहना है कि रात में घर के अंदर घुसने के दौरान देखा गया कि गटर के ऊपर ढक्‍कन लगे थे, लेकिन सुबहउठने पर ढक्‍कन गायब मिलता है। ऐसा ही हाल हनुमान गली में हाल में ही हुआ था।

रात में एक महिला अपने घर के बाहर बने गटर के ऊपर लगे ढक्‍कन के ऊपर ही कपड़ा धुलाई की थी, लेकिन सुबह उठने के बाद जब वह शौचालय जाने के लिए पानी का डिब्बा लेकर बाहर निकली तो ढक्‍कन न होने के कारण वह सीधे गटर में गिर गई। हालांकि लोगों ने उसे तत्काल गटर से बाहर निकाल लिया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.