ठाणे में पांच लाख के आभूषण की चोरी…
ठाणे : विवाह समारोह में परिजनों की व्यस्तता का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने स्टेज पर बैग में रखे आभूषण लेकर फरार हो गये। इस बैग में चार लाख 73 हजार मूल्य के आभूषण थे। इस वारदात को लेकर 47 वर्षीय महिला ने ठाणे के राबोड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। महिला माजीवाड़ा ठाणे पश्चिम की रहने वाली है। उसकी बेटी का विवाह वाकरवाड़ी स्थित ग्राउंड पर हो रहा था।