आम मरीजों की सेवा में ‘निदान लाइफ स्कैन’ और ‘यूनीक डायग्नोस्टिक’ !

विरार: वसई-विरार शहर शहर मनपा ने आम मरीजों को कम कीमत पर विभिन्न जांच उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए तीन निजी प्रयोगशालाओं ‘लाइफ स्कैन’ और ‘यूनीक डायग्नोस्टिक’ के साथ समझौता किया गया है। युवा नेता पंकज देशमुख के फॉलो-अप के बाद, मनपा ने हाल ही में इन तीन प्रयोगशालाओं के साथ अनुबंध प्रक्रिया पूरी की है। लगभग दो हजार करोड़ रुपये के वित्तीय बजट वाले वसई-विरार शहर मनपा के चार अस्पतालों और 21 स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक चिकित्सा और परीक्षण केंद्र नहीं होने के कारण, मनपा के डॉक्टर मरीजों को प्राइवेट लैब से ये मेडिकल टेस्ट कराने के लिए मजबूर थे. चूंकि ये टेस्ट मरीजों की आर्थिक क्षमता से बाहर हैं, ऐसे मेडिकल-परीक्षण केंद्र मनपा के अस्पतालों में शुरू किए जाने चाहिए, ऐसी मांग जिलाप्रमुख पंकज देशमुख ने 10 अक्टूबर 2022 को लिखे पत्र में मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.