पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में 62 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति ने की खुदकुशी
विरार : स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में एक 62 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। जानकारी के अनुसार पश्चिम क्षेत्र का रहने वाला सतीश नारायण गुजराथी (62) नामक वृद्ध व्यक्ति ने शराब के नशे में नायलोन की रस्सी की सहायता से गले में फंदा लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। इस हादसे में वह जमीन पर गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। आनन फानन में उसे उठाकर उपचार के लिए समीप के अस्पताल ले जाया गया, जहा उसकी मौत हो गयी.