वसई में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले 6 पुलिस अधिकारी हुए सम्मानित

वसई : पुलिस आयुक्तालय के सभी पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत हुई वारदातों का खुलासा करने व अपराधों की गुत्थी सुलझाने वाले पुलिस अधिकारियों को एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय सम्मानित करता है। इसमें पति के हत्या की पत्नी ने दी सुपारी, बातों बातों में एटीएम कार्ड की अदला बदली कर पैसे निकालने वालों की चोरी की टोली, गटर से लोहे के ढक्कन की चोरी एसे कई अपराधों के गुत्थी सुलझाने वाले 6 पुुलिस अधिकारियों का सम्मान शनिवार को एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय में किया गया है।

उन्हें जनवरी के अपराधों का पता लगाने के लिए बेस्ट डिटेक्शन प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। इसमें साइबर डिवीजन, अपराध शाखाएँ 1,2 और 3 और पेल्हार, वालिव पुलिस स्टेशन के अधिकारी शामिल हैें। पुलिस अधिकारियों को हर महीने पुलिस आयुक्त के हाथों सम्मानित किया जाता है। जनवरी में मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तलय ने 6 पुलिस अधिकारी को पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने बेस्ट डिटेक्शन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

इसमें क्राइम ब्रांच यूनिट 3 के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद बड़ाख, क्राइम ब्रांच यूनिट 2 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शाहुजी रणवरे, साइबर क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार गुंजकर, पेल्हार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वसंत लब्दे, वालीव पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक कैलाश बरवे, मीरारोड़ पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक विजय सिंह बगल और पुलिस निरीक्षक अविराज कुराड़े द्वारा अपराध शाखाओं को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.