पालघर जिले में रिएक्टर में हुए धमाके से व्यक्ति की मौत

पालघर : पालघर जिले में स्थित एक फार्मास्यूटिकल कंपनी में शुक्रवार सुबह हुए धमाके की चपेट में आने से एक कर्मचारी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बोईसर स्थित फैक्टरी के रिएक्टर में पूर्वाह्न करीब 10 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे के समय परिसर में करीब 50 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हुए। कदम ने बताया कि चायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक कर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अग्निशमन और बचाव कर्मी धमाके से लगी आग को बुझाने मौके पर पहुंचे ओर उसपर काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.