वसई विरार शहर में अनियमित जलापूर्ति से नागरिक परेशान…
विरार : वसई विरार शहर में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। वसई विरार शहर मनपा क्षेत्र के कई इलाकों में आठ से दस दिन के अंतराल में हो रही जलापूर्ति से लोग काफी परेशान हैं। पानी की किल्लत वाले इलाकों के लोग टेंकर का सहारा ले रहे हैं। हालांकि टैंकर का पानी शुद्ध न होने से लोगों में हर वक्त बीमारी का भय बना रहता हैं। पानी की समस्या को लेकर मंगलवार को बहुजन विकास आघाडी के संघटक सचिव अजीव पाटिल एवं पूर्व सभापति प्रशांत राउत के नेतृत्व में मनवेल पाड़ा के नागरिकों साथ पूर्व नगरसेविका चिरायु चोधरी, मिनल पाटिल, हेमांगी पाटिल, संगीता भेरे, रामाकांत पाटिल बाला पाटिल आदि का एक प्रतिनिधि मंडल ने वसई विरार मनपा आयुक्त अनिल कुमार पवार से मुलाकात कर लिखित पत्र देकर तत्काल समस्या को दर कराने की मांग किया है।