मीरा रोड में टिकट खिड़कियां खुलने से यात्रियों को राहत

मीरा रोड : मीरा रोड रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ होती है, वहीं उचित सुविधा के अभाव में यात्रियों को टिकट लेने के लिए रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों पर बनी टिकट खिड़की तक जाना पड़ता था। विगत कई वर्षों से यात्रियों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा था। आखिरकार, अब इस समस्या से निजात मिल गई है। रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर टिकट खिड़कियां खुलने से यात्रियों को राहत मिली है।

टिकट खिड़की बनाए जाने की मांग को लेकर शिवसेना सांसद राजन विचारे प्रयासरत थे। टिकट खिड़कियों के निर्माण के बाद विचारे ने इसका उद्घाटन और लोकार्पण किया। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रबंधक नीरज वर्मा, वरिष्ठ डीसीएम अशोक मिश्रा, मनपा के कार्यकारी अभियंता सतीश टंडेल, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के जिलाप्रमुख प्रभाकर म्हात्रे, उपजिलाप्रमुख लक्ष्मण जंगम, धनेश पाटील, प्रवक्ता शैलेश पांडे, पूर्व पार्षद स्नेहा पांडेय, सुप्रिया घोसालकर, शहर संगठक तेजस्वी पाटील, शहरप्रमुख जितेंद्र पाठक, सदानंद घोसालकर, उपशहरप्रमुख अस्तिक म्हात्रे, सबॅस्टीयन फर्नांडीस, उत्तर भारतीय राष्ट्रीय संगठक अशोक तिवारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.