जोगेश्वरी में नौकर ने घर से लूट की कोशिश में बुजुर्ग दंपति की गर्दन पर किया वार… एक की मौत
मुंबई : मुंबई के जोगेश्वरी में घर में सामान लूटने की कोशिश में एक 29 वर्षीय नौकर ने एक बुजुर्ग दंपति की गर्दन पर हमला कर दिया. इसमें 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 69 वर्षीय महिला को गंभीर चोटें आई हैं. इसके आरोपी ने ट्रेन से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने दादर से समय रहते उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, घटना शाम करीब 6.30 बजे हुई जब दंपति जोगेश्वरी के मेघवाड़ी इलाके में स्थित अपने घर पर थे.
श्री समर्थ सोसाइटी में रहने वाले बुजुर्ग दंपति सुधीर कृष्णकुमार (उम्र 72) और सुप्रिया सुधीर (उम्र 65) ने करीब 15 दिन पहले पप्पू गवली को घर के काम के लिए हायर किया था. हालांकि, पप्पू, की नजर घर में रखे जेवरात और पैसों पर थी. उसके दिमाग में कुछ और ही योजना थी. सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे उसने दोनों बुजुर्गों के गले में धारदार हथियार से वार कर दिया. इसमें सुधीर चिपलूणकर की मौत हो गई, जबकि सुप्रिया चिपलूणकर गंभीर रूप से घायल हो गईं.
हमले के दौरान बुजुर्ग महिला ने खिड़की से एक बर्तन नीचे फेंक दिया, जिसने नीचे खेल रहे बच्चों को सतर्क कर दिया. वे तुरंत ऊपर पहुंचे और बिल्डिंग में रहने वाले पड़ोसियों को सतर्क किया. जब उन्होंने दरवाजे की घंटी बजाई तो आरोपी पप्पू दरवाजे से भाग निकला. हालांकि, लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दादर रेलवे स्टेशन से पप्पू गवली को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ट्रेन के जरिए भागने की कोशिश कर रहा था.
पुलिस ने पप्पू गवली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी अंधेरी वेस्ट का रहने वाला है और इस वीभत्स घटना के बाद से जोगेश्वरी इलाके में बुजुर्ग नागरिकों की सुरक्षा को लेकर हड़कंप मच गया है.