भाई के सामने बहन से झगड़ा कर रहा था जीजा,समझाने गए साले से नही बनी बात तो कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट…गिरफ्तार

पालघर : पालघर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां एक साले ने अपने जीजा के साथ जो किया उसने तो इलाके में हड़कंप मचा दिया। दरअसल अपनी बहन को पति से पिटते देख भाई से रहा नहीं गया तो उसने जीजा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिले में 25 वर्षीय एक युवक ने अपने बहनोई की कथित तौर पर हत्या कर दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

मोखाड़ा क्षेत्र के ब्राम्हणगांव निवासी महेंद्र भोये (30) का अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था और इसे लेकर महिला का भाई दिलीप महाले चिंतित था. महाले ने कई बार पति-पत्नी का झगड़ा सुलझाया था. जानकारी के मुताबिक, भोये और उसकी पत्नी का बुधवार को फिर झगड़ा हुआ था.

उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद महिला का भाई महाले ने झगड़ा सुलझाने का भरसक प्रयास किया पर सफलता नही मिली तो महाले ने अपने बहनोई पर कुल्हाड़ी से कथित तौर पर हमला कर दिया, जिससे भोये की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.