नालासोपारा में एटीएम कार्ड फेर बदल कर के नागरिकों को ठगने वाले गिरोह का ४ आरोपी गिरफ्तार

५ लाख से अधिक का माल जप्त और ९४ एटीएम कार्ड बरामद

नालासोपारा : मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत पेल्हार पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम को कार्रवाई में एक के बाद बड़ी सफलता मिल रही है। कभी गुटखा माफिया को पुलिस पकड़ रही है तो कभी वाहन चोरों को धर दबोचने में पीछे नहीं है।

ऐसा ही एक अन्य मामला आया है जिसमें पेल्हार पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद एटीएम कार्ड का फेर बदल कर के नागरिकों से ठगी करने वाले गिरोह के ४ आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। यही नहीं बल्कि लाखो का माल जप्त कर कई एटीएम कार्ड भी बरामद की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पेल्हार पुलिस स्टेशन की हद नालासोपारा पूर्व स्थित संतोष भवन में आई डी बी आई बैंक का एटीएम बैंक मौजूद है और रुपए निकालने के लिए हीरालाल यादव (४५) यादव अंदर गए, लेकिन ४ अज्ञात व्यक्ति खड़े यादव को जल्दी करो ऐसा कह कर कहा सुनी करने लगे। इतने में अज्ञात चारो ने मिलकर हीरालाल यादव को गुमराह कर उनके हाथ स् एटीएम कार्ड और पासवर्ड हासिल कर वहां से फरार हो गए, बाद में पता चला कि हीरालाल यादव के बैंक से ४० हजार रुपए निकाल लिया गया।

जिसकी जानकारी हीरालाल यादव ने अपने भतीजे रितेश धर्मराज यादव को दिए, जिसके बाद रितेश पेल्हार पुलिस स्टेशन पहुंच कर पूरी वारदात को बयां किए। बता दे कि यह घटना ९/१२/२०२२ को दोपहर १२.३० बजे के आसपास का बताया गया। शिकायत कर्ता रितेश धर्मराज यादव के बयान पर पेल्हार पुलिस स्टेशन में अज्ञात चारो आरोपियों के खिलाफ अपराध संख्या ९७२/२०२२ में धारा ४२०,३४ के तहत मामला पुलिस दर्ज की। उक्त अपराध को लेकर मामला दर्ज हो गया, और जांच भी शुरू कर दिया गया।

पेल्हार पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा टीम मौके का जायजा लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा से कुछ सबूत इकट्ठा की लेकिन उतना काफी नहीं था क्यों कि अपराध को अंजाम देने वालो का ठिकाना और मोबाइल नंबर बदलता रहता था। जिसके बाद क्राइम डिटेक्शन टीम मामले पर अधिक जोर लगाई और दो महीने तक आरोपियों के ठिकानों की तलाश करती रही।

आरोपियों ने महाराष्ट्र से , दमन, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश होते हुए महाराष्ट्र की वापसी किए, और पेल्हार पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन ब्रांच के पुलिस उप निरीक्षक सनिल पाटिल को ये सूचना मिला कि चारो आरोपी धुलिया के सिरपुर तक आ पहुंचे है।

जिसके बाद सिरपुर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शिरसाठ को मामले की जानकारी दिया गया और उनकी पुलिस टीम के सहयोग से सनिल पाटिल के टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी में सफलता मिली। जिसके बाद २७/०१/२०२३ को विक्की पंडित सालवे (३२), विक्की राजू वानखेड़े (२२), अनिल कडोबा वेलदोडे (२९), वैभव आत्माराम महाडिक (३४) को गिरफ्तार कर पेल्हार पुलिस स्टेशन लाया गया। आरोपियों के पास से ९४ एटीएम कार्ड , एक स्विफ्ट डिजायर कार ३९ हजार कीमत का मोबाइल और ८९ हजार रुपए नगद बरामद हुआ ,बता दे कि जप्त किए पूरे माल की कीमत ५ लाख २८ हजार रुपए बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.