वसई में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, अलग अलग पुलिस स्टेशनों में मामला दर्ज…

वसई : अलग-अलग पुलिस स्टेशन अंतर्गत सड़क दुर्घटना में दो लोगो की दर्दनाक मौत होने की घटना सामने आई है। पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।दोनो मामले में पुलिस ने वाहन चालकों पर केस दर्ज कर आगे की विवेचना कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार,६ फरवरी को प्रातः लगभग ०६.०० बजे मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर खोडियार काठियावाड़ी ढाबा के सामने वाहन मुंबई की तरफ लेन १ पर टैंकर नं. डीएन-०९ क्यू-९६१० को उसके चालक द्वारा बंद कर दिया,चालक ने बिना कोई साइन या नोटिस बोर्ड लगाए और बिना कोई पार्किंग लाइट लगाए लापरवाही से पार्किंग कर दिया, उक्त हाईवे पर आयशर ट्रक नं.एमएच-४८-सीबी-८७५३ के चालक को पता ही नहीं चला कि सामने वाला टैंकर रुक गया है,उसने खड़े टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी और दुर्घटना में आयशर ट्रक चालक मुन्ना सोहराब खान उम्र ३६ वर्ष की गंभीर रूप जख्मी होने से उसकी मौत हो गई,वालीव पुलिस ने डीएन-०९ क्यू-९६१० के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दूसरी घटना, हाइवे के खनिवाड़े टोलनाका के पास ट्रक क्र. एमएच ०३ सी वी ६७३५ का आरोपी चालक रुके हुए वाहन के पीछे रिफ्लेक्टर या पेड़ लगाने में विफल रहा,ताकि उसके रुके हुए ट्रक के पीछे आने वाले वाहन दिखाई दे सकें,मृतक बलवीरसिंह रायसिंह भंडरी- उम्र ५० वर्ष का जी.जे १५ ए.ए ५७६४ रुके हुए वाहन से टकरा गया, जिससे गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौत हो गई।मांडवी पुलिस ने ट्रक क्र.एमएच ०३ सी वी ६७३५ चालक पर केस दर्ज कर आगे की तहकीकात कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.