नालासोपारा में रेल प्रशासन ने अनधिकृत अतिक्रमण तोड़ा…
नालासोपारा : रेलवे की जमीन पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ आरपीएफ नालासोपारा,जीआरपी,सिटी पुलिस व इंजीनियर की उपस्थिति में तोड़क कार्रवाई किया गया। नालासोपारा पश्चिम में अनधिकृत अतिक्रमण को हटाने के लिए निलेमोर गांव (एनएसपी पोस्ट क्षेत्राधिकार ) में तोड़क कार्यक्रम आयोजित किया गया, आरपीएफ/जी आरपी, शहर पुलिस ओर आईओडब्ल्यू/जमीन की मदद से कुल 28 अस्थाई झोपड़ियों/मुलायम अतिक्रमण को तोड़ा गया।