मुंबई में 14 फरवरी वैलंटाइंस-डे से पहले पुलिस का ‘ऑपरेशन ऑल आउट’, 113 होटल्स की चेकिंग, 671 जगहों पर रेड…

मुंबई: महानगर में कानून-व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए मुंबई पुलिस द्वारा ऑपरेशन ऑल आउट शुरू है। प्रशासन द्वारा इस तरह के अभियान चलाए जाने से अपराधियों के हौसले पस्त हैं। उन पर ऑपरेशन ऑल आउट भारी पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि वैलंटाइंस-डे से पहले इस प्रकार के ऑपरेशन चलाएं जाने से 14 फरवरी के आसपास हंगामा करने वाले बदमाशों का मनोबल कम होगा, जो इस वैलंटाइंस-डे के मौके पर मारपीट करने की कोशिश करते हैं।

मुंबई पुलिस के मुताबिक, इस अभियान के तहत 1113 से अधिक होटेलों, लॉजों और रेस्तरां के अलावा लोगों के ठहरने वाली जगहों की तलाशी ली है। उन्होंने 671 संवेदनशील ठिकानों की गहन तलाशी ली। इस दौरान मुंबई पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ऑपरेशन ऑल आउट चलाकर फरार चल रहे 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
8000 से ज्यादा वाहन चेकिंग – 233 जगहों पर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया और 787 अपराधियों से पूछताछ की गई। इस दौरान 8 हजार से अधिक वाहनों की जांच की गई, जबकि 5747 वाहन चालकों के खिलाफ यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 15 वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अवैध शराब, मटका, जुआ आदि चलाने के आरोप में 68 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।
अफवाह से बचने की अपील – डीसीपी विशाल ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से बचें। गलत जानकारी वायरल करने पर अगर कानून-व्यवस्था प्रभावित होती है, तो दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इसीलिए, सावधानी से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें और कानून-व्यवस्था एवं लॉकडाउन नियमों का पालन करें। इस अभियान का मकसद महानगर में कानून व्यवस्था बनाए रखना है।
इन अवसरों पर चलाते हैं ऑपरेशन – एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन ऑल आउट अभियान को नए साल के आसपास, वैलंटाइंस-डे, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस समेत अन्य अवसरों को देखते हुए चलाया जाता है। इसमें मुंबई पुलिस के तहत आने वाले सभी 12 जोन, 1 पोर्ट जोन और 5 रीजनों के अडिशनल सीपी और डीसीपी के मार्गदर्शन में औसतन हर माह यह अभियान चलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.