मीरा रोड : बॉडी बिल्डर बनने के चक्कर में बना बाइक चोर …
मीरा रोड : मीरा रोड क्राइम ब्रांच के हत्थे एक ऐसा चोर चढ़ा जिसे बॉडी बिल्डर बनने के चक्कर ने बाइक चोर बना दिया। एसीपी अमोल मांडवे ने बताया कि काशी मीरा पुलिस स्टेशन की क्राइम ब्रांच के अधिकारी पूछताछ कर रहे थे जिससे पता चला कि जिग्नेश उदय मिश्रा (23) बिना पेपर की बाइक कई जगह गिरवी रखता हे उस पर काशी मीरा की क्राइम ब्रांच की पुलिस ने जिग्नेश को पकड़ कर पूछना शुरू किया। पुलिस के कड़ाई से पूछने पर उपरोक्त आरोपी जिग्नेश मिश्रा ने कबूल किया कि वह 10 बाइक चुराया हे जिसकी कीमत= लगभग 4 लाख 20 हजार है। काशी मीरा पुलिस उपरोक्त आरोपी को पकड़ कर और जानकारी जुटाने में लग गयी है।