नालासोपारा में आपराधिक प्रवृत्ति के नशेड़ी मनचलों एवं जुआड़ियों से आतंक का माहौल…

छात्राओं एवं घरेलु महिलाओं को होना पड़ता है इनके कुदृष्टि का शिकार

शक्ति जनहित महिला मंडल की पदाधिकारी हेमलता सिंह ने तुलिंज पुलिस स्टेशन में कार्रवाई हेतु दी शिकायत पत्र…

नालासोपारा। संतोष भुवन के कई क्षेत्रों में खासकर राणा प्रताप रिक्शा स्टैंड, ओम नगर, श्रमिक नगर, भक्ति धाम, लासवीर नगर, लसावीर पहाड़ी, बावशेत पाड़ा, शरमावड़ी, कारगिल, ठाकुर नगर सहित कई स्थानों पर लोकल अवारा लड़को और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। ये लोग तमाम तरह के नशे चरस, गांजा, अफीम और गावठी दारू पीकर उत्पात मचाते रहते हैं और आते युवतियों, छात्राओं और महिलाओं पर अभद्र टिप्पड़ी और फब्तियां कसते रहते हैं। कभी कभी तो मौका देखकर सरेआम छेड़छाड़ करने से भी बाज नहीं आते।

स्थानीय रहिवासियों का कहना है कि, “अब तो शोहदों का ऐसा आतंक हो गया है कि हमारी बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। ये मनचले आए दिन बवाल करते हैं और विरोध करने पर हाथापाई पर उतारू हो जाते हैं । इतना ही नहीं, एक महिला ने तो यहां तक आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी बेटियों को मनचले पिछले काफी दिनों से परेशान कर रहे हैं और इसी के चलते यहाँ से छोड़कर कहीं चले जाने की नौबत आ गयी है।

एक अन्य युवक ने बताया कि मनचलों ने गलियों में बाइक लगाकर कुछ युवतियों का रास्ता रोका था। विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट की। अब लगातार हरकत कर रहे हैं। ऐसे में मोहल्ला छोड़कर जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।

रहिवासियों की शिकायत पर शक्ति जनहित महिला मंडल की अध्यक्ष हेमलता सिंह ने तुलंज पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र रघुनाथ नागरकर जी को पत्र देकर तत्काल कोई ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया है। हेमलता सिंह ने पुलिस प्रसाशन से मांग किया है कि लसाविर एवं बावसेत पाड़ा के कुछ इलाको में देशी दारू बेची जाती है और जुआ खेला जाता है। अत: पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि एक टीम बनाकर इन नशेड़ी युवकों पर कारवाई करें और इन इलाकों में गश्त बढ़ाए जिससे लोगों को राहत मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published.