वसई/ दोपहिया वाहन फिसलने से व्यक्ति की मौत!

वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत नायगांव ब्रिज पर स्कूटी फिसलने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। जानकारी के अनुसार नावगांव पूर्व का रहने वाला दया सिंदू सुखदेव ठाकुर (51) नामक व्यक्ति स्कूटी से वसई स्टेशन से राजवली जा रहा था, वह जैसे ही राजवली ब्रिज पहुंचा उसी दोरान स्कूटी फिसल गई। इस हादसे में गंभीर चोट लगने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.