अवैध संबंधों में बन रहा था रुकावट, पत्नी ने पति की सुपारी देकर करवाई हत्या…
वसई। अवैध संबंधों रुकावट बन रहे पति का खून खुद उसकी पत्नी ने सुपरी देकर करवा दी। आरोपी पत्नी का नाम आशिया अंसारी है। पूछताछ में पता चला कि मृतक की पत्नी आशिया जिस कंपनी में नौकरी कर रही है, वहां साथ काम करने वाले एक शख्स के साथ उसके अवैध संबंध हैं। इस संबंध में पति रुकावट बन रहा था। इस मामले में पुलिस ने आशिया अंसारी के अलावा तीन अन्य आरोपियों कमरुद्दीन मोहम्मद उस्मान अंसारी, बिलाल उर्फ मुल्ला निजाम पठान और सोफिया बिल्ला पठान को गिरफ्तार किया हैं।
दरअ- सल 27 जनवरी को सड़क किनारे एक अनजान शव बरामद हुआ था। इस मामले में वालीव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जे जे अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि मरे हुए शख्स की हत्या की गई है। जांच के दौरान पुलिस को मुंबई के बांगुर नगर पुलिस थाने में एक शख्स के गुमशुदा होने की शिकायत का पता लगा। आगे की जांच में यह पता लगा कि बरामद हुआ शव गुमशुदा शख्स का ही है।