36 स्टेशनों का होगा मेकओवर…अमृत भारत योजना में राज्य के 141 स्टेशन शामिल

मुंबई : यात्रियों को अधिक सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशनों के अपग्रेडेशन की योजना बनाई गई है। बुधवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट में रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर पर अधिक राशि खर्च किए जाने का प्रावधान किया गया है। बताया गया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर 1,275 छोटे बड़े और मध्यम स्टेशनों के पुनर्विकास किया जाएगा। इनमें मुंबई के 36 उपनगरीय स्टेशनों सहित राज्य भर के 141 छोटे बड़े स्टेशनों के समावेश किया गया है।

मुंबई के कई स्टेशनों का मेकओवर
उल्लेखनीय है कि अमृत भारत स्टेशन अभियान में मुंबई सीएसएमटी सहित मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे के 35 से ज्यादा उपनगरीय स्टेशन शामिल हैं। भायखला, चिंचपोकली, परेल, दादर, कुर्ला, घाटकोपर, भांडुप, मुलुंड, ठाणे, मुम्ब्रा, दिवा, डोम्बीवली, कल्याण,अंबिवाली, टिटवाला, शहद, कर्जत के अलावा पश्चिम रेलवे के बांद्रा, चर्चगेट, मुंबई सेंट्रल, जोगेश्वरी, बोरीवली, अंधेरी, मलाड आदि स्टेशनों के समावेश किया गया है। इस वर्ष कई स्टेशनों के कायाकल्प का प्रस्ताव है।
सीएसएमटी से होगी शुरुआत
19 जनवरी को सीएसएमटी के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का डिजिटली शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी कर चुके हैं। देश के सबसे व्यस्त स्टेशन सीएसएमटी के कायाकल्प के लिए 1,813 करोड़ रुपए की योजना बनी है। सीएसएमटी सहित देश के कई स्टेशनों को मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाया जा रहा है। इसी तरह मुंबई सेंट्रल, बांद्रा,जोगेश्वरी और बोरीवली के मेकओवर का प्लान है। इन स्टेशन परिसर का मेकओवर होने पर यहां एयरपोर्ट की तरह यात्री सुविधाएं मिलेंगी। यात्री सुविधाओं के साथ कैफेटेरिया, मनोरंजन के साधन आदि इंट्रीग्रेटेड डेवलपमेंट होगा। उपनगरीय प्लेटफार्म, अंडर ग्राउंड पार्किंग,आधुनिक टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड आदि सुविधाओं का निर्माण होगा। स्टेशनों पर सिटी सेंटर जैसी सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.