बोरीवली कोर्ट के 60 साल पूरे होने के मौके पर बोरीवली एडवोकेट्स बार एसोसिएशन की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन

बोरीवली कोर्ट के 60 साल पूरे होने के मौके पर बोरीवली एडवोकेट्स बार एसोसिएशन की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन

बोरीवली कोर्ट के 60 साल पूरे होने के मौके पर बोरीवली कोर्ट परिसर में गुरुवार 24 नवंबर को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस सम्मान समारोह मे बॉम्बे हाईकोर्ट के जजो के साथ साथ कई वरिष्ठ मजिस्ट्रेट और अधिवक्ता हिस्सा लेंगे। बोरिवली एडवोकेट्स बार एसोशिएशन (BABA) की ओर से इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।  

बॉम्बे हाईकोर्ट के जज होंगे मुख्य अतिथी

इस समारोह में बॉम्बे हाईकोर्ट के जज मकरंद कार्निक, जज शर्मिला देशमुख मुख्य अतिथी के रुप में शामिल होंगे। इसके साथ ही महाराष्ट्र गोवा बार काउंसिल के वरिष्ठ पदाधिकारी एड.विठ्ठल कोंडे देशमुख, एड. सुभाष घाटगे, एड. उदय प्रकाश वरुंजीकर और एड. सुदीप पासबोला भी अतिथी के रुप मे उपस्थित रहेंगे। बोरीवली कोर्ट से सभी वरिष्ठ मजिस्ट्रेट और मजिस्ट्रेट भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

वरिष्ठ अधिवक्ताओ का सम्मान

इस अवसर पर अपनी प्रेक्टिस के 60 साल पूरा करने के मौके पर दो वरिष्ठ अधिवक्ताओ एड.चंद्रकांत चितालिया और एड.अनिल मेहता का भी सम्मान किया जाएगा।  

बोरीवली कोर्ट परिसर में गुरुवार 24 नवंबर को शाम 6 बजे से इस समारोह का आयोजन किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.