Share Market Highlights: 518 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 61144 पर बंद, निफ्टी 18159 पर बंद
Share Market Highlights: हफ्ते के पहले दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 518 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी 18159 के स्तर पर बंद हुआ. PSU बैंकों में बंपर तेजी रही. यूको बैंक का शेयर 20 फीसदी उछला.
Share Market Highlights: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 518 अंकों की गिरावट के साथ 61144 के स्तर पर और निफ्टी 147 अंकों की गिरावट के साथ 18159 के स्तर पर बंद हुआ. आज की गिरावट में IT, मेटल्स और ऑटो इंडेक्स का बड़ा योगदान रहा. दूसरी तरफ PSU बैंक में 1.41 फीसदी की शानदार तेजी रही. सेंसेक्स के टॉप-30 में 8 शेयर तेजी के साथ और 22 गिरावट के साथ बंद हुए.
Uco बैंक में आया 20 फीसदी का उछाल
आज भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही. टेक महिंद्रा, रिलायंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही. PSU बैंकों में बंपर तेजी रही. यूको बैंक में 20 फीसदी, महाराष्ट्र बैंक में 15 फीसदी, PSB में 14.3 फीसदी और इंडियन ओवरसीज बैंक में 10 फीसदी की तेजी रही
कैश में इन स्टॉक्स में करें निवेश
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में RCF और Gokaldas Exports को चुना है. गोकलदास एक्सपोर्ट के लिए टारगेट प्राइस 385 रुपए और स्टॉपलॉस 360 रुपए का रखा है. राष्ट्रीय केमिकल्स फर्टिलाइजर के लिए टारगेट प्राइस 110 रुपए और 95 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
📊⚡️सदाबहार सेठी साब…
Zomato में अब क्या होगा?
Zomato के को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने कंपनी का साथ छोड़ दिया है. कंपनी में छंटनी की तैयारी चल रही है. Zomato पर ब्रोकरेजेज की क्या हैं सलाह, जानिए जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर से पूरी डीटेल.