Gujarat Assembly Election: भाजपा का एक ही लक्ष्य, हमारा गुजरात विकसित और समृद्ध बने- पीएम मोदी

Gujarat Assembly Election: भाजपा का एक ही लक्ष्य, हमारा गुजरात विकसित और समृद्ध बने- पीएम मोदी

पीएम नरेन्द्र मोदी गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में जनसभाएं कर रहे हैं। उन्होंने वेरावल और धोराजी में रैली की। बता दें कि पीएम तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। गृहमंत्री अमित शाह भी आज दो रैलियां करेंगे। गौरतलब कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। वोटिंग 1 और 5 दिसंबर को होगी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। गुजरात विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन का वक्त रह गया है। चुनाव नजदीक आते ही सभी दलों ने प्रचार तेज कर दिया है। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। विभिन्न दलों के तमाम बड़े नेता अपनी-अपनी पार्टियों के लिए प्रचार कर माहौल बनाने में जुटी है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी गुजरात में अपने तूफानी प्रचार का आगाज कर दिया है। मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन यानी आज पीएम सौराष्ट्र क्षेत्र में चार रैलियां करेंगे। इससे पहले मोदी ने सोमनाथ मंदिर के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। मोदी वेरावल और धोराजी में रैली कर चुके हैं। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह रविवार को तापी और नर्मदा जिले में रैलियां करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.