Athiya Shetty-KL Rahul की होनी वाली है शादी? पापा सुनील शेट्टी ने दिया बड़ा अपडेट

इन दिनों सुनील शेट्टी अपनी अपकमिंग सीरीज धारावी बैंक को लेकर चर्चा में हैं. इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया और केएल राहुल की शादी पर बात की है. सुनील शेट्टी ने बताया कि अथिया और केएल राहुल की शादी कब होगी. चलिये जानते हैं कि केएल राहुल और अथिया की शादी में जाने का मौका कब मिलेगा.

केएल राहुल, अथिया शेट्टी, सुनील शेट्टी

केएल राहुल, अथिया शेट्टी, सुनील शेट्टी

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की वेडिंग के इंतजार में बैठे लोगों के लिये गुड न्यूज है. अथिया और केएल राहुल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसा किसी और ने नहीं, बल्कि खुद सुनील शेट्टी ने कहा है. चलिये फिर जानते हैं कि कब हो रही है अथिया और केएल राहुल की शादी. 

सुनील शेट्टी ने किया रिएक्ट
इन दिनों सुनील शेट्टी अपनी अपकमिंग सीरीज धारावी बैंक को लेकर चर्चा में हैं. पिंकविला को दिये इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया और केएल राहुल की शादी पर बात की है. सुनील शेट्टी से जब पूछा गया कि केएल राहुल और अथिया की शादी कब होगी, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ‘जल्द होगी’. यानी सुनील शेट्टी ने कंफर्म कर दिया कि लव बर्ड्स केएल राहुल और अथिया की शादी में अब ज्यादा देरी नहीं है.

ऐसा पहली बार नहीं है जब सुनील शेट्टी ने अथिया और केएल राहुल की शादी पर मुहर लगाई है. इससे पहले साल की शुरुआत में उन्होंने दोनों की शादी पर रिएक्शन दिया था. इस बारे में जब सुनील शेट्टी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जैसे ही बच्चे डिसाइड करेंगे. एशिया कप, वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका टूर, ऑस्ट्रेलिया टूर, शादी तभी हो जब बच्चों के फुर्सत मिले. एक दिन में शादी नहीं हो सकती. शादी तभी होगी जब बच्चे ब्रेक लेंगे. 

2021 में ऑफिशियल हुआ था रिश्ता 
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 2021 में तड़प की स्क्रीनिंग के दौरान अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था. भाई अहान शेट्टी की पहली फिल्म ‘तड़प’ के प्रीमियर में अथिया ने केएल राहुल के साथ एंट्री ली थी. प्रीमियर पर दोनों को साथ देख कर पता चल गया कि दोनों रिलेशन में हैं. इसके बाद कई बार कपल की शादी की खबरें उड़ने लगीं. वहीं बात करें अथिया शेट्टी के वर्कफ्रंट की, तो वो अब यूट्यूब व्लॉगर बन चुकी हैं. अथिया यूट्यूब पर व्लॉग के जरिये फैंस से कनेक्शन बनाए हुए हैं. 

वहीं अब सुनील शेट्टी ने भी ये कह दिया कि जल्द ही दोनों की शादी होने वाली है. आप इनकी वेडिंग में शामिल होने के लिये एक्साइटेड हैं ना?

Leave a Reply

Your email address will not be published.