मंगलुरु ऑटो ब्लास्ट: कुकर बम लेकर जा रहा था यात्री, अचानक फटने से हुआ धमाका, DGP ने बताई आतंकी घटना
कर्नाटक के मंगलुरु में शनिवार को ऑटो ब्लास्ट की जो घटना हुई थी, उसमें आतंकी एंगल सामने आया है. ऑटो में जो यात्री सफर कर रहा था, उसके बैग में कुकर बम रखा हुआ था और उसी में विस्फोट हुआ था. डीजीपी ने इस घटना को आतंकी घटना बताया है.
फाइल फोटो
कर्नाटक के मंगलुरु में जो ब्लास्ट हुआ, उसे कोयंबटूर की तरह प्लांट किया गया था. बीते शनिवार को ऑटो में सवार यात्री के बैग में प्रेशर कुकर बम रखा हुआ था, जिसमें विस्फोट की वजह से ड्राइवर और यात्री घायल हो गए थे. इस मामले में मुख्य आरोपी भी यात्री ही है. उसके पास से जो आधार कार्ड में मिला है, वह किसी दूसरे शख्स का है. पुलिस ने उस शख्स का पता लगा लिया है.
पुलिस ने बताया कि वह आरोपी यात्री की मूल पहचान पता लगाने की कोशिश कर रही है. वहीं कर्नाटक के डीजीपी ने कहा कि ये विस्फोट कोई एक्सीडेंट नहीं बल्कि आतंकी घटना है. इसकी पुष्टि हो गई है. इस वारदात को गंभीर नुकसान पहुंचाने के इरादे से अंजाम दिया गया था. कर्नाटक पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां इस मामले में जांच कर रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की बेंगलुरु ब्रांच से फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया है.
क्या और कैसे हुई थी घटना?
मंगलुरु शहर में ऑटो रिक्शा में शनिवार की शाम करीब 5 बजे ब्लास्ट हुआ था. बताया जा रहा है कि एक इलाके में मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. उसी मकान के पास आकर एक ऑटो रिक्शा रुका. उसके कुछ ही देर बाद तेज विस्फोट हो गया, जिसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस घटना में ऑटो रिक्शा ड्राइवर और यात्री घायल हुए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था. पहले पुलिस ने बताया था कि यात्री के बैग में आग लगने की वजह से विस्फोट हुआ. मौके पर पहुंची एफएसएल और स्पेशल टीम ने साक्ष्य जुटाए थे.
ब्लास्ट में कौन था निशाना?
रेलवे स्टेशन पर चलने वाला शख्स अचानक रुक गया और ऑटो में सवार हो गया. ऑटो वाला यात्रियों को स्टेशन पर छोड़कर वापस लौट रहा था. उसने कहा था कि उसे पंपवेल में ले जाकर छोड़ दे, जोकि 3 किमी दूर था. यह पंपवेल सर्किल केरल के उडुपी और मंगलुरु शहर को जोड़ने वाला एक जंक्शन था. इस विस्फोट में कम तीव्रता वाले आईडी बम का इस्तेमाल किया गया था. जानकारी से पता चलता है कि ब्लास्ट तब हुआ, जब उसे सही जगह नहीं पहुंचाया गया था. इस मामले में पुलिस एक शख्स को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वह खुद भी विस्फोट में घायल हो गया था.
क्या था कोयंबटूर ब्लास्ट केस?
बीते 23 अक्टूबर की शाम एक कार में सिलेंडर विस्फोट हुआ था. इस हादसे में कार ड्राइवर की मौत हो गई थी. जांच के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया था. उन पर यूएपीए लगाया गया था. पुलिस को यहां से इस्लामी विचारधारा के विवरण के साथ नोटबुक और जिहाद का विवरण आदि बहुत सामान मिला था. अब इस मामले की जांच कर रही एनआईए कर रही है