IND vs NZ: इस चैनल पर होगा मैच का लाइव प्रसारण….घर बैठे फ्री में उठा सकेंगे टी 20 सीरीज का आनंद

IND vs NZ: टी 20 विश्वकप 2022 के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर है। यहां उसे तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के सभी मैच सिर्फ डीडी स्पोर्ट्स पर प्रसारित किए जाएंगे। डीडी स्पोर्ट्स ने आगामी भारत के न्यूजीलैंड दौरे के लिए प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए हैं। यानी अब क्रिकेट फैंस घर बैठे टीवी पर मैच को आराम से देख सकेंगे।
केवल डीडी स्पोर्ट्स ही भारत में इस टी 20 श्रृंखला का प्रसारण करेगा। वहीं डिजिटल अधिकार अमेजन प्राइम के पास आरक्षित हैं। इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई है, जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर्स खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है।

भारत T20I टीम
हार्दिक पांड्या (C), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (VC और WK), संजू सैमसन (WK), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

न्यूजीलैंड टी20 टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी 20 सीरीज शेड्यूल (india vs new zealand t20 series schedule)
पहला टी 20- 18 नवंबर
दूसरी टी 20- 20 नवंबर
तीसरी टी 20- 22 नवंबर

Leave a Reply

Your email address will not be published.