मुंबई और ग्वालियर के बीच कनेक्टिविटी बढऩे से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

ग्वालियर,न.सं.। क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाने के अपने उद्देश्य के अनुरूप इंडिगो ने मुंबई और ग्वालियर के बीच सीधी उड़ानसेवा शुरू की है। यह नया मार्ग बढ़ती मांग के जवाब में और उपलब्धता बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है। गुरुवार को दूसरी बार ग्वालियर पहुंची इंडिगों की एयरबस से 145 यात्री ग्वालियर पहुंचे। जबकि 129 यात्रियों ने मुंबई के लिए उड़ान भरी।

मुंबई और ग्वालियर के बीच कनेक्टिविटी बढऩे से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि ग्वालियर और मुंबई, दोनों जगह अनेक पर्यटक स्थल हैं। ग्वालियर में ग्वालियर का किला, जयविलास पैलेस, मान मंदिर पैलेस, सूरज कुंड, गोपाचल पर्वत, तानसेन मकबरा, सूर्य मंदिर, और सराफा बाजार है। सीधी उड़ान से न केवल पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि सीधे संपर्क और अतिरिक्त क्षमता द्वारा इन जगहों का सफर किफायती भी बनेगा। इस हवाई सेवा को वर्तमान में पर्याप्त यात्री मिल रहे है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि इंडियों अपनी एयरबस को नियमित भी कर सकती है।

इंडिगों के राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा मौजूदा प्रवृत्त्यिों के अनुसार हवाई यात्रा की मांग बढ़ रही है और उद्योग को कोविड-पूर्व में होने वाला व्यवसाय पुन: स्थापित करने की ओर ले जा रही है। हम घरेलू कनेक्टिविटी में निरंतर सुधार कर रहे हैं। यह उड़ान मध्य प्रदेश के विंटर कैपिटल को मुंबई और दिल्ली द्वारा स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय स्थानों से जोड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.