NCB: मुंबई में एनसीबी ने पकड़े एक करोड़ के मादक पदार्थ, फोटो फ्रेम में छिपाकर दोहा भेज रहे थे

जब्त मादक पदार्थों में 19 किलोग्राम गांजा, 1.15 किलो हाइड्रोपोनिक वीड, 13,500 नाइट्राजेपाम टेबलेट्स और 3840 ट्रामाडोल टेबलेट शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद मादक पदार्थों की तस्करी के कुछ अंतरराष्ट्रीय गिरोहों का भी पर्दाफाश किया गया है। 

विस्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक सप्ताह में मुंबई में तस्करों के खिलाफ कई अभियान चलाकर एक करोड़ रुपये से ज्यादा के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। इनमें से कुछ ड्रग्स फोटो फ्रेम में छिपाकर दोहा भेजे जाने थे। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 
जब्त मादक पदार्थों में 19 किलोग्राम गांजा, 1.15 किलो हाइड्रोपोनिक वीड, 13,500 नाइट्राजेपाम टेबलेट्स और 3840 ट्रामाडोल टेबलेट शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद मादक पदार्थों की तस्करी के कुछ अंतरराष्ट्रीय गिरोहों का भी पर्दाफाश किया गया है। 

कूरियर के जरिए दोहा भेजी जाने वाली थी 
एनसीबी को सूचना मिली थी कि अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह उच्च श्रेणी की ‘बड’ जिसे आमतौर पर हाइड्रोपोनिक बड (hydroponic weed) कहा जाता है, कूरियर के माध्यम से कतर की राजधानी दोहा भेजने वाला है। इसके बाद एनसीबी ने दोहा भेजी जाने वाली पार्सल की खेप पर नजर रखी और सोमवार को छापा मारकर इसे जब्त कर लिया। इस पार्सल में 10 फोटो फ्रेम्स शामिल थी, जिनमें धार्मिक तस्वीरें थीं, लेकिन उनके अंदर 1.15 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा था। उसे फ्रेम में छिपाकर रखा गया था। 

देश में हो रही थी नाइट्राजेपाम की तस्करी
इसी तरह एनसीबी को नाइट्राजेपाम की देश में ही तस्करी की भी सूचना मिली थी। इसके आधार पर कार्रवाई कर इसकी खेप भी जब्त की गई। मंगलवार को एनसीबी की टीम ने इस पर नजर रखी और गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया। इसकी पार्सल को जब्त कर उसे प्राप्त करने वाले को भी गिरफ्तार किया गया। ये नशीली दवा मुंबई में वितरित की जानी थी। मामले में गिरफ्तार मुंबई के दो लोगों के तार देश के कई राज्यों में सक्रिय ड्रग तस्करों से जुड़े हैं। 

अमेरिका भेजी जाना थी ट्रामाडोल
एनसीबी मुंबई को अमेरिका भेजे जाने वाले एक कूरियर पार्सल से ट्रामाडोल की गोलियां मिली हैं। यह मामला मादक पदार्थ के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह से जुड़ा है। गुप्त सूचना के आधार पर गत गुरुवार को मुंबई के एक कूरियर कार्यालय पर छापा मारकर पार्सल की खेप से ट्रामाडोल की गोलियां जब्त की गईं। 

अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश
ब्यूरो को एक अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करने में भी कामयाबी मिली है। यह गिरोह धुले से मुंबई तक एक खेप पहुंचाने की साजिश रच रहा था। मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से 19 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। यह गांजा आंध्र प्रदेश-ओडिशा इलाके से मंगाया गया था। एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि  गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी पुराने तस्कर हैं और पिछले पांच से सात सालों से ड्रग तस्करी में लिप्त हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.