Multibagger Stock: सिर्फ 27 पैसे के शेयर ने मचाया धमाल, 34 हजार निवेश कर लोग बने करोड़पति!
JM Financial Ltd Share Price: इस इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्म का मार्केट कैप फिलहाल करीब 7,000 करोड़ रुपये है. बीते कारोबारी दिन बुधवार को इसके शेयर 72.50 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे. ब्रोकरेज फर्म इस शेयर में निवेश की सलाह दे रही हैं.
जेएम फाइनेंशियल के शेयरों ने लॉन्ग टर्म इन्वेटर्स को कराया जोरदार फायदा
आमतौर पर कहा जाता है कि शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश जोखिमों के अधीन है. ये सच भी है क्योंकि स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. लेकिन ये कुछ निवेशकों के लिए किस्मत खोलने वाले भी साबित हो सकते हैं. कब कौन सा शेयर इन्वेस्टर्स को फर्श से अर्श पर पहुंचा दे कहा नहीं जा सकता है. लेकिन कुछ ऐसा ही कमाल किया है JM Financial के शेयर ने जिसमें लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करने वाले निवेशक आज करोड़पति बन चुके हैं.
इतना है कंपनी का मार्केट कैप
मुंबई बेस्ड जेएम फाइनेंशियल एक फाइनेंशियल सर्विस ग्रुप है. इसकी स्थापना 1973 में की गई थी. इसकी ब्रांच भारत समेत सिंगापुर, न्यू जर्सी और दुबई में भी हैं. करीब दो दशक पहले साल 2002 की कमान अवधि में यानी नवंबर महीने के मध्य में कंपनी के शेयरों की कीमत करीब 27 पैसे थी, लेकिन अभी ये 72 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, फिलहाल कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन ऐसे निवेशकों के लिए ये शेयर मुनाफे का सौदा साबित हुआ है, जिन्होंने इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश किया.
दो दशक में निवेशक हुए मालामाल
JM Financial के शेयरों ने 20 सालों में निवेशकों को 300 गुना से ज्यादा का रिटर्न दिया है. हिसाब-किताब के आधार पर देखें तो 2002 में जिन निवेशकों ने इस शेयर में 34,000 रुपये का निवेश किया था, वो नवंबर 2022 तक एक करोड़ रुपये के मालिक बन चुके होंगे. फिलहाल, शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों की परफारमेंस की बात करें तो गुरुवार को ये 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ 71.40 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. बाजार विशेषज्ञ इस शेयर में निवेश को फायदे का सौदा बता रहे हैं और इसमें तेजी आने की उम्मीद जता रही हैं.
लंबी अवधि में ऐसे दिया फायदा
इस इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्म (Investment Banking Firm) के शेयरों के सफर और इस दौरान आए उतार चढ़ाव के प्रमुख पड़ावों पर नजर दौड़ाएं तो 2002 के बाद इसमें बढ़त का सिलसिला शुरू हुआ और फरवरी 2003 में शेयर की कीमत 6 रुपये के करीब हो गई. नवंबर 2006 में एक शेयर 30 रुपये का हो गया. नवंबर 2007 में इसने 100 रुपये प्रति शेयर का लेवल पार कर लिया था. इसके बाद सालों तक इसमें उतार-चढ़ाव आए और नवंबर 2017 में इस शेयर की कीमत बढ़कर 175 रुपये पर पहुंच गई. इस साल की बात करें तो 2022 की शुरुआत से इसमें कुछ गिरावट देखने को मिल रही है और अब तक यह करीब 4 फीसदी टूट चुका है.
ब्रोकरेज फर्म को ये उम्मीद
स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि JM Financial के शेयरों में आगे तेजी आने की पूरी उम्मीद है. ऐसे में इसमें निवेश निवेशकों को अच्छा खासा फायदा दे सकता है. ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने इसके शेयरों में निवेश की के लिए Buy रेटिंग को कायम रखा है. इसके साथ ही कंपनी के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 119 रुपये सेट किया है. हालांकि, शेयरों में निवेश से पहले निवेशक अपने बाजार एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं.
Share Bazar में गिरावट
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) गिरावट के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 168 अंकों की गिरावट के साथ 61,812 के स्तर पर ओपन हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने 51 अंक फिसलकर 18,358 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की. पिछले कारोबारी दिन बुधवार सेंसेक्स 108 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था.