Bluetooth Calling के साथ Amazfit POP 2 स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत है बस इतनी

Amazfit POP 2 कंपनी की सस्ती स्मार्टवॉच है. इसको भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Amazfit की इस स्मार्टवॉच में 1.78-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है. ये स्मार्टवॉच 150 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ आती है. यहां इस सस्ती वॉच की दूसरी डिटेल्स और कीमत बता रहे हैं.

Amazfit POP 2 को भारत में लॉन्च

Amazfit POP 2 को भारत में लॉन्च

Amazfit ने इस महीने की शुरुआत में Band 7 को पेश किया था. अब कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच Amazfit POP 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस डिवाइस को पिछले हफ्ते ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर लिस्ट किया गया था. इसको बजट कैटेगरी में पेश किया गया है. ‘

Amazfit POP 2 की कीमत 4 हजार रुपये से कम रखी गई है. इस वॉच का मुकाबला Noise ColorFit Pro 4, Realme Watch 3 Pro, OnePlus Nord Watch और दूसरे अफोर्डेबल वॉच से होगा. 

Amazfit POP 2 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Amazfit POP 2 में स्क्वायर डा़यल दिया गया है. इसमें 1.78-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है. ये हाई रेज्योलूशन सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी ने इसमें ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले भी दिया है. ये स्मार्टवॉच 150 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ आती है. 

इस स्मार्टवॉच में एल्युमिनियम एलॉय बॉडी दी गई है. इसके राइट साइड में एक बटन दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि वॉच की वॉटर रेसिस्टेंस 5 मीटर तक है. हेल्थ रिलेटेड फीचर्स की बात करें तो Amazfit POP 2 में हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर, सेडेंटरी रिमाइंडर और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं. 

ये 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स को ट्रैक कर सकती है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का भी ऑप्शन दिया गया है. इसके लिए इसमें बिल्ट-इन स्पीकर्स और एक माइक्रोफोन का भी सपोर्ट दिया गया है. इसमें इंटीग्रेटेड वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है. 

यूजर्स स्मार्टवॉच से ही म्यूजिक प्लेबैक और कैमरा शटर को कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें सोशल मीडिया नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट्स, कैलेंडर रिमाइंडर और दूसरे फीचर्स भी दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इसमें दी गई 270mAh की बैटरी 10 दिन तक साथ निभाती है. Amazfit POP 2 में Bluetooth 5.2 का सपोर्ट दिया गया है. ये Zepp OS ऑउट ऑफ द बॉक्स पर काम करती है. 

Amazfit POP 2 की कीमत

Amazfit POP 2 की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है. लेकिन, इंट्रोडक्टरी कीमत पर इसको 3,299 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी बिक्री 22 नवंबर से फ्लिपकार्ट और ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट से शुरू होगी. इसको आप ब्लैक या पिंक कलर में खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.