सरकारी नौकरी लगते ही वादे से मुकरा बॉयफ्रेंड, शादी का झांसा देकर दो साल किया रेप

सरकारी नौकरी लगने के बाद आरोपी ने छात्रा से बात करना बंद कर दिया. शादी करने का वादा किया था उससे भी मुकर गया. अब छात्रा ने उसके खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही कहा है कि आरोपी के भाई ने भी मुझे ब्लैकमेल करके रेप किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची पीड़िता.

थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची पीड़िता.

यूपी के मेरठ में सनसनीखेज मामला सामने आया है. शादी के नाम पर पहले, तो लड़की के साथ दो साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब युवक की सरकारी नौकरी लग गई, तो अपने वादे से मुकर गया. युवती का कहना है कि युवक के भाई ने भी मुझे ब्लैकमेल कर मेरा रेप किया है. पुलिस ने पीड़िता से शिकायती आवेदन ले लिया है.

बीए फाइनल की छात्रा की दो साल पहले मेरठ के ही रहने वाले मिंकल से दोस्ती हुई थी. मिंकल ने छात्रा से शादी करने के वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.

पीड़ित छात्रा का कहना है कि मिंकल ने मुझसे शादी का वादा किया था. मगर, हाल ही में उसकी रेलवे में सरकरी नौकरी लग गई. उसके बाद ही से मिंकल शादी की बात से मुकर गया और उसने बात करना बंद कर दिया.

अश्लील फोटो भाई को दिए, उसने भी किया रेप

पीड़िता का आरोप है कि मिंकल ने मेरे अश्लील फोटो, वीडियो अपने भाई को दे दिए. फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसने भी मेरा रेप किया. मैं दो महीने से कंकरखेड़ा पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराने आ रही हूं, लेकिन पुलिस मेरी सुन नहीं रही है.

यह है पुलिस का कहना

मामले में सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि युवती के साथ शादी के झांसा देकर रेप किए जाने का मामला सामने आया है. उसका कहना था कि पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कर रही है. लेकिन ऐसा नहीं है.

पुलिस ने उसका शिकायती आवेदन ले लिया है. युवती ने मिंकल और उसके भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता के अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने की बात भी सामने आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published.