राजस्थान के इस शहर में अचानक बढ़ी ठंड, एक ही रात में 7.5 डिग्री गिरा पारा

Winter Alert: मौसम का मिजाज बदल रहा है. राजस्थान के शहर में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. लोग अलाव जलाकर बैठे नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो ऐसा आगामी दो- तीन दिन तक जारी रह सकता है.

Rajasthan Weather Update (Representational Image)

राजस्थान के फतेहपुर में गर्मियों में पारा 50 के करीब और सर्दियों में माइनस 6 डिग्री तक चला जता है. ऐसे में यहां, पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही सर्दी के तेवर देखने को मिल रहे हैं. राज्य के फतेहपुर शेखावाटी में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो चुकी है. हाइवे किनारे की दुकानों व चाय की टपरियों पर लोग अलाव जलाकर चाय की चुस्की लेते नजर आने लगे हैं.
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही मौसम ने करवट ले ली है. प्रदेश के शेखावाटी अंचल में पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीती रात यहां न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं, मगंलवार को एक रात में ही पारा अचानक 7.5 डिग्री नीचे गिर गया था. इससे पहले फतेहपुर के कृषि अनुसंधान केंद्र में सोमवार को न्यूनतम पारा 14.5 डिग्री दर्ज हुआ था. अचानक गिरे तापमान से अंचल में सर्दी का असर अचानक बढ़ा हुआ नजर आ रहा है, जिससे बचने के लिए सुबह- सुबह लोगों को गरम कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से शेखावाटी व उत्तरी राजस्थान में बादलों की वजह से तापमान में बढ़त हो रही थी, पर उसका असर कम होने के साथ ही तापमान में कमी होना शुरू हो गई है. जिसका असर आगामी दो- तीन दिन तक जारी रह सकता है. इसके बाद फिर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा.

पिछले साल 4 डिग्री तक पहुंचा था पारा

शेखावाटी में तापमान भले ही एक साथ साढ़े सात डिग्री गिरा है, लेकिन अब भी पिछले साल की सर्दी का मुकाबला नहीं कर पाया है. पिछले साल 16 नवंबर का न्यूनतम तापमान फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में 4 डिग्री दर्ज हुआ था. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं. ऐसे में दो-तीन दिन तक तापमान में कमी के दौर के बाद फिर इसमें बढ़त देखने को मिल सकती है. 

दो से चार डिग्री गिरेगा पारा, फिर सक्रिय होगा विक्षोभ

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने पर प्रदेश में तापमान में गिरावट हो रही है. इसका क्रम दो से तीन दिन और जारी रहेगा, जिसमें पारा दो से पांच डिग्री और गिरने के आसार हैं. इसके बाद 18 नवंबर से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.