भारतीय रेलवे ने मुंबई-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस की 25 ट्रेनों के समय में किया बदलाव, देखें पूरी सूची
अधिकारियों ने कहा कि भारतीय रेलवे के पश्चिमी रेलवे जोन ने मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की समय-सारणी को देखते हुए 25 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.
Indian Railway : अधिकारियों ने कहा कि भारतीय रेलवे के पश्चिमी रेलवे जोन ने मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की समय-सारणी को देखते हुए 25 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है उनमें मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल है और इसके शेड्यूल को गुजरात के वापी और अहमदाबाद रेलवे स्टेशनों के बीच संशोधित किया गया है.
इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
ट्रेन नंबर 20901/02 मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने और ट्रेन नंबर 12009/10 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस के समय में बदलाव के कारण कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाएगा.
यहां उन ट्रेनों की सूची दी गई है जिनका समय संशोधित होगा
ट्रेन नंबर 12009 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22953 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस
वापी से आगे समय में कोई बदलाव नहीं
ट्रेन नंबर 09161 वलसाड-वडोदरा पैसेंजर स्पेशल
ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस
ट्रेन नबंर 19436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 01.03.20 से 19 नवंबर
ट्रेन नंबर 12929 वलसाड-वडोदरा इंटरसिटी
ट्रेन नंबर 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस
गोधरा के बाद समय में कोई बदलाव नहीं
ट्रेन नंबर 22196 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस
वडोदरा से आगे समय में कोई बदलाव नहीं
ट्रेन नंबर 22975 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
गोधरा के बाद समय में कोई बदलाव नहीं
संशोधित समय वाली अन्य ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 22444 बांद्रा टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 09087 संजन-सूरत मेमू स्पेशल
- ट्रेन सं. 22718 सिकंदराबाद-राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- ट्रेन सं. 19201 सिकंदराबाद-पोरबंदर एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 16614 कोयंबटूर-राजकोट एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 12755 काकीनाडा पोर्ट-भावनगर टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 09096 नंदुरबार-सूरत मेमू स्पेशल
- ट्रेन नंबर 19101 विरार-भरूच एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 20920 एकता नगर-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 09273 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू स्पेशल
- ट्रेन नंबर 09149 वडोदरा- डाकोर पूनम स्पेशल
- ट्रेन नंबर 09496 अहमदाबाद-वडोदरा संकल्प फास्ट पैसेंजर स्पेशल
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने क्या कहा
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा कि ट्रेन के समय में केवल कुछ मिनटों का बदलाव किया गया है और नया कार्यक्रम अगले कुछ दिनों में प्रभावी होगा. ठाकुर ने कहा, “यह ट्रेन संचालन को सुचारू बनाने के लिए किया गया है.” विज्ञप्ति के अनुसार, मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस और बांद्रा टर्मिनस-रामनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस कुछ ऐसी ट्रेनें हैं, जिनके समय में बदलाव किया गया है.