छंटनी में चली गई नौकरी, एक Idea देकर 81 लाख रुपये पाएं, बस करना होगा ये काम!

छंटनी के दौर में घर बैठे लखपति बनने का मौका देने वाली इस अमेरिकी कंपनी Day One Ventures की फाउंडर मासा बुशर खुद भी Layoff का शिकार हो चुकी हैं और उन्होंने दो नौकरियों से निकाले जाने के बाद इसे शुरू किया था.

एक आइडिया बताने के बदले ये कंपनी दे रही 1 लाख डॉलर

एक आइडिया बताने के बदले ये कंपनी दे रही 1 लाख डॉलर

मंदी (Recession) के बढ़ते जोखिम के बीच जारी छंटनी के दौर में एक अच्छी खबर आई है, जो आपको लखपति बनने का शानदार मौका देने वाली है. आपको लाखों रुपये कमाने के लिए दिन-रात मेहनत नहीं करनी होगी, बल्कि सिर्फ एक आइडिया देना होगा. अगर आपका Idea पसंद किया जाता है तो फिर एक झटके में आपके खाते में दो-चार लाख नहीं, पूरे 81 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. अमेरिकी कंपनी लोगों को ये ऑफर दे रही है. 

छंटनी के दौर में पैसों की बरसात
दुनियाभर की कंपनियों जारी छंटनी (Layoff) का सिलसिला जारी है. Facebook की मूल कंपनी Meta, एलॉन मस्क की Twitter या फिर जेफ बेजोस की Amezon, हर तरफ कर्मचारियों को निकाला जा रहा है. ऐसे में लखपति बनाने का ऑफर लेकर आई है कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को बेस्ड कंपनी डे वन वेंचर्स (Day One Ventures), ये छंटनी के शिकार लोगों को एक झटके में एक लाख डॉलर यानी करीब 81 लाख रुपये कमाने का मौका दे रही है. 

Startup आइडिया मांग रही कंपनी
कंपनी ने इस ऑफर में शामिल होकर आपको सिर्फ एक शानदार स्टार्टअप आइडिया (startup idea) देना होगा. ये स्टार्टअप आइडिया यूनिक होना चाहिए जिस पर आगे बढ़ा जा सके. कंपनी की एक टीम इस आइडिया के सभी पहलुओं पर विचार करेगी और सेलेक्ट होने पर आपके इसके बदले एक लाख डॉलर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. तो है न ये बड़े फायदे का सौदा, जो घर बैठे बिठाए ही आपको लाखों का मालिक बना सकता है. 

डे वन वेंचर्स चला रही ये प्रोग्राम
डे वन वेंचर्स कंपनी का ‘Funded Not Fired’ प्रोग्राम के तहत ये लखपति बनाने वाला ऑफर लेकर आई है. कंपनी की ओर से ये ऐलान भी किया गया है कि करीब 20 कंपनियों में लाखों डॉलर का निवेश भी करने जा रही है. डे वन की फाउंडर मासा बुशर हैं और वे भी दो बार छंटनी का शिकार हो चुकी हैं. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मासा ने कहा कि उनके लिए छंटनी एक अच्छी बात साबित हुई है. 

नौकरी से निकाले जाने पर की शुरुआत
एंजेल इन्वेस्टर मासा बुशर (Masha Bucher) दो नौकरियों से निकाले जाने के बाद ही उन्होंने इस वेंचर कैपिटल फर्म डे वन वेंचर्स (Day One Ventures) की शुरुआत की थी.  उनका कहना है कि वेंचर कैपिटलिस्ट अरबों डॉलर लेकर बैठे हुए हैं, जबकि हमारे सामने छंटनी के दौर में इंजीनियरिंग, सेल्स, सपोर्ट स्टाफ और अन्य सेक्टर्स की हजारों प्रतिभाएं हैं. इन्हें नए अवसरों की तलाश है. ऐसे में कुछ पैसा सीधे ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के देना उनके और हमारे लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.