G20 Summit Day 2 Updates: इंडोनेशिया ने भारत को सौंपी जी20 की अध्यक्षता, पीएम बोले- ये गर्व की बात
G20 Summit in Bali News Updates इंडोनेशिया के बाली में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान जी7 देशों के नेताओं ने मिसाइल हमले को लेकर चर्चा की। अमेरिका ने कहा कि हम नाटो के एक-एक इंच क्षेत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। बाइडन ने कहा कि हम यूक्रेन का समर्थन करते हैं जैसा पहले करते आ रहे हैं। उधर, पीएम मोदी ने सम्मेलन के अंतिम दिन अपना संबोधन दिया।
G20 Summit 2022: इंडोनेशिया के बाली में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन का आज अंतिम दिन है। पीएम मोदी आज कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ मुलाकात करेंगे। शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मोदी सोमवार रात यहां पहुंच गए थे। मोदी ने यहां कई बैठकों में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने सम्मेलन के अंतिम दिन अपना संबोधन दिया। मोदी ने कहा कि भारत जी20 का जिम्मा ऐसे समय ले रहा है जब विश्व जियो पॉलिटिकल तनावों, आर्थिक मंदी और ऊर्जा की बढ़ी हुई कीमतों और महामारी के दुष्प्रभावों से एक साथ जूझ रहा है। ऐसे समय विश्व जी20 की तरफ आशा की नजर से देख रहा है।
- जर्मन चांसलर के साथ इस साल तीसरी मुलाकात- प्रधानमंत्री मोदी जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, इस साल यह हमारी तीसरी मीटिंग है। उन्होंने बताया, हमने दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध को मजबूत करने, रक्षा सहयोग को बढ़ाने और अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बाली में जी20 शिखर सम्मेलन में बातचीत की। विभिन्न विषयों पर उनके बीच सार्थक विचार-विमर्श हुआ। दोनों नेताओं ने चर्चा की कि रक्षा संबंधों को कैसे बढ़ाया जाए, सतत विकास और आर्थिक सहयोग को बढ़ाया जाए।
- 12:51 PM, 16 Nov 2022एक दिसंबर से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा भारतभारत 1 दिसंबर से आधिकारिक तौर पर G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को G20 की अध्यक्षता सौंपी।
- 12:47 PM, 16 Nov 2022G-20 की अध्यक्षता हर भारतीय के लिए गर्व की बातपीएम ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। हम अपने विभिन्न शहरों और राज्यों में बैठकें आयोजित करेंगे। हमारे अतिथियों को भारत की अद्भुदता, विविधता, समावेशी परंपराओं और सांस्कृतिक समृद्धि का पूरा अनुभव मिलेगा।