Bigg Boss हुए शर्मिंदा? कंटेस्टेंट्स ने ऐसी क्या हरकत की, जिसके लिए मांगनी पड़ी माफी

बिग बॉस के प्रोमो में दिखाया गया है कैसे बिग बॉस सभी घरवालों को बुलाते हैं उनके प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं. घरवालों के गेम खेलने के तरीके से बिग बॉस अपसेट हैं. सभी की क्लास लगाते हुए बिग बॉस कहते हैं- होना तो आपके एक्सपीरियंस पर गर्व चाहिए था लेकिन आपकी एक हरकत पर बेहद शर्मिंदगी हो रही है.

बिग बॉस कंटेस्टेंट्स

रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 में नया स्यापा होने वाला है. कंटेस्टेंट्स की किसी एक हरकत ने बिग बॉस को इतना अपसेट कर दिया है कि बिग बॉस भी शर्मिंदा हो गए हैं. उन्होंने सभी घरवालों को कड़ी फटकार लगाई है.

क्यों नाराज हुए बिग बॉस?

शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कैसे बिग बॉस सभी घरवालों को बुलाते हैं उनके प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं. घरवालों के गेम खेलने के तरीके से बिग बॉस अपसेट हैं. सभी की क्लास लगाते हुए बिग बॉस कहते हैं- होना तो आपके एक्सपीरियंस पर गर्व चाहिए था लेकिन आपकी एक हरकत पर बेहद शर्मिंदगी हो रही है. बिग बॉस के इतिहास में जहां इस वक्त आमतौर पर शो के एक्सटेंड होने की बातें चालू होती हैं…

कंटेस्टेंट्स की लगी क्लास

बिग बॉस इसके आगे क्या कहते हैं वो सस्पेंस है. शो ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा बिग बॉस किस बात से नाराज हैं और क्या उन्होंने शो के एक्सटेंड ना होने पर कोई फैसला सुनाया है. प्रोमो में ये भी दिखाया है कैसे बिग बॉस की डांट सुनने के बाद घरवाले माफी मांग रहे हैं. प्रियंका चहर चौधरी और शालीन भनोट कैमरे पर माफी मांगते हुए नजर आए. शालीन हाथ जोड़कर सॉरी बोलते हैं और वादा करते हैं कि ऐसा फिर कभी नहीं होगा. टीना कहती हैं- बिग बॉस के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ. प्रियंका कहती हैं- ये बड़ी बात है. सभी घरवाले अपसेट हैं. 

अर्चना गौतम की बगावत

दूसरी तरफ, शो में लौटने के बाद अर्चना गौतम ने सबकी नाक में दम कर रखा है. अर्चना बगावत के मूड में हैं. वे कैप्टन साजिद खान की बात सुनने से मना कर देती हैं. राजा शिव ठाकरे के भी खिलाफ जाती हैं. गुस्से में शिव ठाकरे अर्चना के सारे कपड़े बाहर फेंक देते हैं. अर्चना और शिव ठाकरे के बीच मुद्दा फिर से गरमा गया है.
इस प्रोमो को देखने के बाद कहा जा सकता है कि बुधवार का बिग बॉस एपिसोड धमाकेदार होने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.