राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मंत्री की विवादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस भी इस बयान का विरोध कर कर रही है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंत्री गिरी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राजनीति कोई ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं है.
द्रौपदी मुर्मू (File Photo) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई विवादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस भी पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरी के बयान का विरोध कर रही है. अखिल गिरी के खिलाफ एक के बाद एक शिकायत दर्ज कराने का क्रम भी जारी है. रविवार सुबह भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में गिरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. अखिल गिरी की टिप्पणी के विरोध में आदिवासी समाज के लोगों ने बांकुड़ा में सड़क जाम कर दी. रविवार सुबह से ही कई आदिवासी समितियों के समर्थक खटड़ा, बांकुड़ा में सड़कों पर उतर आए. सभी ने पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री ज्योत्सना मंडी की कार रोककर जोरदार प्रदर्शन किया. बीजेपी पहले ही विवादित टिप्पणी के लिए TMC मंत्री अखिल गिरी के खिलाफ मालदा, हब्बिबपुर में शिकायत दर्ज करा चुकी है. इतना ही नहीं कांग्रेस भी बढ़ चढ़कर पश्चिम बंगाल के मंत्री के इस बयान की निंदा कर रही है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी अखिली गिरी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा,’राजनीति कोई ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं है. लेकिन ये बात TMC नेताओं को कौन सिखाएगा? TMC को पाठ पढ़ाने का एक ही तरीका है वो राज्य में सत्ता परिवर्तन लाना है. बता दें कि नंदीग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए टीएमसी नेता अखिल गिरि ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर रंगभेदी टिप्पणी की थी. गिरि ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी विरोधी दल के नेता हैं तो शोभनीय बातें कहें, लेकिन वो कहते हैं कि मैं देखने में खराब हूं. ऐसा है तो फिर द्रौपदी मुर्मू देखने में कैसी हैं? शुभेंदु से कहिए तो यहां नंदीग्राम में आकर बोले कि द्रौपदी मुर्मू देखने में कैसी हैं. मनोज टिग्गा देखने में कैसे हैं. तुम देखने में सुंदर हो, लेकिन भीतर से पूरा कैंसर हो. बाहर से कपड़ा अच्छा है पर भीतर पूरा कैंसर है. बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को पत्र लिखकर अखिल गिरि को तुरंत गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की थी. इतना ही नहीं, उन्हें विधायक पद से भी बर्खास्त करने की मांग भी की गई है. साथ ही बीजेपी ने नंदीग्राम में TMC मंत्री अखिल गिरि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. एजेंसी के मुताबिक अखिल गिरि ने 11 नवंबर को नंदीग्राम के एक गांव में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर विवादित टिप्पणी की. इसका 17 सेकंड का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. हालांकि अखिल गिरि ने अपनी इस टिप्पणी पर माफी मांग ली. उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति का सम्मान करता हूं. मैंने पोस्ट का जिक्र किया और शुभेंदु अधिकारी को जवाब देने के लिए इस तरह की तुलना की. मैंने किसी का नाम नहीं लिया. मैं भी एक मंत्री हूं, मैंने भी पद की शपथ ली है. अगर मेरे खिलाफ कुछ कहा जाता है, तो यह संविधान का अपमान है.