पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ रहा ‘बेलगाम’ चीनी रॉकेट, स्पेन ने बंद किए कई एयरपोर्ट

वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अनियंत्रित 23 टन वजनी चीनी रॉकेट तेजी से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है. इसका मलबा कभी भी पृथ्वी पर आकर गिर सकता है, जिससे कई देशों को गंभीर खतरा भी बना हुआ है.

किसी को नहीं पता रॉकेट का मलबा कहां गिरेगा

चीनी रॉकेट के विफल लॉन्च के बाद वैज्ञानिकों की चेतावनी के बीच स्पेन में कई एयरपोर्टों को बंद कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अनियंत्रित 23 टन वजनी चीनी रॉकेट तेजी से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है. इसका मलबा कभी भी पृथ्वी पर आकर गिर सकता है, जिससे कई देशों को गंभीर खतरा भी बना हुआ है. किसी को नहीं पता इस रॉकेट का मलबा कहां आकर गिरेगा. बताया जा रहा है कि रॉकेट का मलबा यूरोप के कुछ हिस्सों के ऊपर से उड़ेगा. जिसके मद्देनजर यूरोप के देश सतर्क हो गए हैं. इस कड़ी में स्पेन ने एहतियात के तौर पर कई एयरपोर्टों पर फ्लाइटों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया.

Long March 5B

बता दें कि चीनी रॉकेट मेंग्शन सोमवार दोपहर दक्षिणी द्वीपीय प्रांत हैनान पर वेनचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से भेजा गया था. चीनी वैज्ञानिकों का दावा था कि इस रॉकेट को अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने के लिए 13 घंटे का समय लगता. मेंग्शन का वजन करीब 23 टन, ऊंचाई 58.7 फुट और मोटाई 13.8 फुट है. 



5 नवंबर को वायुमंडल में ध्वस्त होने की आशंका
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि ये रॉकेट पांच नवंबर को वायुमंडल में ही ध्वस्त हो जाएगा. लेकिन इसका मलबा टूटकर पृथ्वी में कहीं भी आकर गिर सकता है. यह पहली बार नहीं है जब चीन का कोई रॉकेट बेलगाम हुआ है. इससे पहले इसी साल जुलाई में भी चीन का एक रॉकेट लॉन्च होने के बाद वापस पृथ्वी पर आकर गिरा था. तब इस चीनी रॉकेट लॉन्ग मार्च 5बी का मलबा मलेशिया और आसपास के देशों में आकर गिरा था.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.