सरकार ने डीजल पर बढ़ाया विंडफॉल टैक्स, किस पर पड़ेगा असर, यहां समझें

डीजल पर लगने वाले शुल्क में 1.50 रुपये प्रति लीटर का सड़क अवसरंचना उपकर भी शामिल है। इसके अलावा विमान ईंधन के निर्यात पर लगने वाला टैक्स 3.50 रुपये से बढ़ाकर पांच रुपये प्रति लीटर किया गया है।

DCX IPO की दूसरे दिन बंपर डिमांड, मेदांता पर भी दांव लगाने का है मौका

DCX Systems के आईपीओ से हो गई है। इस आईपीओ की बंपर डिमांड है। यही वजह है कि खुलने के दूसरे दिन 8.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं, मेदांता ब्रांड की कंपनी ग्लोबल हेल्थ का भी आईपीओ आने वाला है।

DCX IPO की दूसरे दिन बंपर डिमांड, मेदांता पर भी दांव लगाने का है मौका

आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पर दांव लगाकर किस्मत आजमाने वाले निवेशकों के लिए इस महीने कई मौके हैं। इसकी शुरुआत केबल और वायर हार्नेस असेंबलीज मैन्युफैक्चरर DCX Systems के आईपीओ से हो गई है। इस आईपीओ की बंपर डिमांड है। यही वजह है कि खुलने के दूसरे दिन 8.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

आईपीओ को 1.45 करोड़ शेयरों की पेशकश पर 12.43 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा कंपनी 100 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी लेकर आई है। आईपीओ के लिए इश्यू प्राइा 197 से 207 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। डीसीएक्स सिस्टम्स ने एंकर निवेशकों से 225 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

मेदांता की कंपनी का आईपीओ: मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का परिचालन और प्रबंधन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड का 2,206 करोड़ रुपये का आईपीओ तीन नवंबर को खुलेगा। कंपनी की शुरुआती शेयर बिक्री तीन से सात नवंबर के तक खुली रहेगी।

इश्यू प्राइस क्या है: आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 319-336 रुपये प्रति शेयर का तय किया है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 2,205.8 करोड़ रुपये की आय अर्जित की थी। इस दौरान उसे 196.2 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.