Reliance के शेयरहोल्डर्स की बल्ले-बल्ले, एक हफ्ते में ताबड़तोड़ करोड़ों रुपये कमाए

मुकेश अंबानी की रिलायंस (Mukesh Ambani Reliance) ने अपने शेयरहोल्डर्स को 36 हजार करोड़ का फायदा कराया. बीते सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Sensex) में 652.7 अंक या 1.10 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

रिलायंस समेत शीर्ष नौ कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा

शेयर बाजार (Stock Market) उतार-चढ़ाव भरा कारोबार है. यहां कब किस कंपनी का स्टॉक ताबड़तोड़ कमाई कराकर निवेशक को फर्श से अर्श पर पहुंचा दे कहा नहीं जा सकता. बीते सप्ताह रिलायंस के शेयरहोल्डर्स (Reliance Shareholders) ने कुछ इसी अंदाज में करोड़ों रुपये कमाए. इस दौरान BSE पर लिस्टेड टॉप-10 कंपनियों में से नौ का कुल मार्केट कैप (MCap) 90,318.74 करोड़ रुपये बढ़ गया. 

Reliance की मार्केट वैल्यू इतनी बढ़ी
Top-10 Firms के मार्केट कैपिटलाइजेशन में आई इस तेजी में सबसे अहम रोल मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) का रहा. कंपनी के शेयरहोल्डर्स की संपत्ति सप्ताहभर में ही 36,566.82 करोड़ रुपये बढ़ गई. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी एक बार फिर बढ़कर 17 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. बता दें, रिलायंस की मार्केट वैल्यू (RIL MCap) बढ़कर 17,08,932.42 करोड़ रुपये हो गई है. 

HDFC Bank ने भी कराई कमाई
रिलायंस के बाद अपने इन्वेस्टर्स को सबसे ज्यादा कमाई कराने के मामले में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) रहा. इसके मार्केट कैप में 11,195.61 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 8,12,378.52 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा भारती एयरटेल (Airtel) की मार्केट वैल्यू 10,792.67 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,54,404.76 करोड़ रुपये, जबकि एसबीआई (SBI) की 8,879.98 करोड़ रुपये बढ़कर 5,09,372.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. 

टाटा के शेयरहोल्डर्स की भी मौज
रतन टाटा (Ratan Tata) के नेतृत्व वाली टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 8,617.06 करोड़ रुपये बढ़कर 11,57,339.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा एचडीएफसी का एमकैप (HDFC Market Cap) 8,214.27 करोड़ रुपये बढ़कर 4,36,240.27 करोड़ रुपये, इंफोसिस (Infosys) का 5,259.92 करोड़ रुपये बढ़कर 6,36,476.13 करोड़ रुपये हो गया. वहीं आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 568.37 करोड़ रुपये वृद्धि के साथ 6,32,832.76 करोड़, जबकि आईटीसी (ITC) का 224.04 करोड़ रुपये बढ़ोतरी के साथ 4,28,677.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

HUL के मार्केट कैप में गिरावट
एक ओर जहां टॉप-10 में से नौ कंपनियों की मार्केट वैल्यू में बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) एकमात्र बीएसई में लिस्टेड ऐसी कंपनी रही, जिसके शेयरहोल्डर्स को घाटा उठाना पड़ा. कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 30,509.44 करोड़ रुपये की बड़ी गिरादट आई और यह कम होकर 5,93,318.79 करोड़ रुपये रह गया. गौरतलब है कि शेयर बाजार में दिवाली और बलि प्रतिपदा के मौके पर छुट्टी के बावजूद बढ़त दर्ज की गई थी. 

रिलायंस सबसे वैल्यूवल कंपनी
मार्केट कैप (Market Cap) के हिसाब से देखें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, भारती एयरटेल, एचडीएफसी और आईटीसी का स्थान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.