पॉलिटिक्स राष्ट्रीय PM Modi In Badrinath: देश के अंतिम गांव माणा पहुंचे प्रधानमंत्री, जनसभा शुरू, सीएम ने कहा- आज देवभूमि गदगद Kalpesh Vishwakarma October 21, 2022 खास बातेंPM Narendra Modi Badrinath Kedarnath Uttarakhand Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छठवीं बार केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। वह यहां ढाई घंटे रहे। इसके बाद वह बदरीनाथ धाम पहुंचे। प्रधानमंत्री के आगमन से देश के अंतिम गांव माणा में खासतौर पर भारी उत्साह है। पीएम मोदी के दौरे से संबंधित पल-पल के अपडेट पढ़ें यहां…लाइव अपडेट01:08 PM, 21-OCT-2022नए भारत के सपने को पूरा करने में उत्तराखंड देगा पूरा सहयोग- सीएम धामीमाणा गांव में जनसभा शुरू हो गई है। सबसे पहले मुख्यमंत्री धामी ने अपना संबोधन शुरू किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री का सबसे पहले स्वागत अभिनंदन किया। कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि आज हमें प्रधानमंत्री का सानिध्य मिल रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री नए भारत निर्माण के सपने में उत्तराखंड का अपना पूरा सहयोग देगा। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री का लगाव उत्तराखंड से किस तरह का है, ये हम सभी अच्छी तरह जानते हैं। हम धर्म और संस्कृति का उत्सव मना रहे हैं। भव्य केदार और दिव्य केदार बनने जा रहा है। 12:57 PM, 21-OCT-2022रम्माण और पौणा नृत्य से पीएम मोदी का स्वागत प्रधानमंत्री की अगुवाई में माणा गांव के भोटिया जनजाति की महिला व पुरुषों द्वारा पौणा नृत्य और झुमैलो नृत्य भी किया। यह विविध कार्यक्रमों, पूजा और अनुष्ठानों की एक शृंखला है। इसमें सामूहिक पूजा, देवयात्रा, लोकनाट्य, नृत्य, गायन, मेला आदि विविध रंगी आयोजन होते हैं। 12:42 PM, 21-OCT-2022माणा गांव पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा करेंगेकेदारनाथ धाम में पूजा अर्चना और केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास करने के बाद पीएम बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने पूजा कर भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए। इसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अंतिम गांव माणा पहुंच गए हैं। जहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे।12:14 PM, 21-OCT-2022माणा गांव की चर्चा – अलग हैं सांस्कृतिक विरासतसमुद्रतल से 10227 फीट की ऊंचाई पर सरस्वती नदी के किनारे बसे माणा गांव में भोटिया जनजाति के करीब 150 परिवार निवास करते हैं। यह गांव अपनी सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ कई अन्य कारणों से भी अपनी अलग पहचान रखता है। गांव की महिलाएं ऊन का लव्वा ( ऊन की धोती) और अंगुड़ी (ऊन का बिलाउज) पहनती हैं। यहां की महिलाएं हर वक्त अपने सिर को कपड़े से ढककर रखती हैं। किसी भी सामूहिक आयोजन में महिलाएं और पुरुष समूह में पौणा व झुमेलो नृत्य आयोजित करते हैं।11:48 AM, 21-OCT-2022माणा में होगी जनसभादेश के अंतिम गांव माणा के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद करेंगे। इसे लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है। गांव की महिलाओं ने प्रधानमंत्री से पूछने के लिए कुछ सवाल भी तैयार किए हैं। आत्मनिर्भर माणा गांव के लोग प्रधानमंत्री के स्वागत की खास तैयारियों में जुटे हैं। 11:33 AM, 21-OCT-2022पीएम ने शुरू की मंदिर में पूजा अर्चनाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए और फिर पूजा अर्चना शुरू की। यहां पूर्जा-अर्चना करने के बाद वह बदरीनाथ धाम से आस्था पथ के साकेत चौक पहुंचेंगे।11:22 AM, 21-OCT-2022पीएम ने स्वीकारा लोगों का अभिवादनप्रधानमंत्री नरेंद्र की झलक पाने को यहां लोग बेताब हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने भी लोगों को निराश नहीं किया। उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ मौजूद हैं। 10:55 AM, 21-OCT-2022बदरीनाथ में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे प्रधानमंत्रीकेदारनाथ से पीएम बदरीनाथ पहुंच गए हैं। आर्मी हेलीपेड पर प्रधानमंत्री का एमआई 17 उतरा। सबसे पहले पीएम मोदी बदरीविशाल के दर्शनों के लिए जाएंगे। यहां भगवान बदरीनाथ के मंदिर में दर्शन करने के बाद वह रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। 10:41 AM, 21-OCT-2022बदरीनाथ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदार के दर्शन करने के बाद अब भगवान बदरीविशाल के दर्शन के लिए पहुंच गए हैं। बदरीनाथ धाम में प्रधानमंत्री के विशेष विमान के उतरने से पहले ही तीर्थयात्रियों को देवदर्शनी में रोका गया है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले आम लोगों को अपने साथ सिर्फ मोबाइल फोन लाने की अनुमति है। कैरी बैग, हैंड बैग सहित अन्य किसी तरह की सामग्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। 10:17 AM, 21-OCT-2022बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए पीएम मोदीबाबा केदार के दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए हैं। यहां धाम में हलचल बढ़ गई है। बदरीनाथ धाम में प्रधानमंत्री के विशेष विमान के उतरने से पहले ही तीर्थयात्रियों को देवदर्शनी में रोका गया है। यहां बैरियर पर पुलिस कर्मी तैनात है।10:10 AM, 21-OCT-2022बदरीनाथ धाम जाएंगे पीएम मोदीपुनर्निर्माण कार्यो के बाद पीएम मोदी ने निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री, राज्यपाल समेत अन्य अधिकारियों व तीर्थ पुरोहित समाज के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री, कुछ ही देर में बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।09:40 AM, 21-OCT-2022पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षणकेदारनाथ रोपवे का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल गए। वहां से लौटकर पीएम पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने निकले। 09:21 AM, 21-OCT-2022केदारनाथ रोपवे का किया शिलान्यासलगभग 946 करोड़ की लागत से बनने वाले सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का पीएम मोदी ने शिलान्यास किया। परियोजना से जुड़े नेशनल हाईवे लॉजिस्टक मैनेजमेंट लिमिटेड के अभियंता ने बताया कि प्रधानमंत्री को वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के माध्यम से परियोजना के बारे में जानकारी दी गई। 09:19 AM, 21-OCT-2022बदरीनाथ में बढ़ी हलचलपीएम मोदी कुछ ही देर में बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। वह अभी केदारनाथ धाम में हैं। उनके आगमन से बदरीनाथ धाम में हलचल बढ़ गई है। साकेत चौक से बदरीनाथ धाम तक प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर जीरो जोन में तब्दील कर दिया गया है। तीर्थ यात्रियों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। साकेत चौक से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।09:03 AM, 21-OCT-2022खास पहनावे में नजर आए पीएम मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी अपने खास पहनावे में नजर आए। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाहर आकर उन्होंने जनता का अभिभावदन स्वीकार किया। उनके पहनावे ने हर किसी का ध्यान खींचा। हिमाचल के खास परिधान चोला डोरा पहकर पीएम मोदी इस पहुंचे हैं।