IND vs PAK T20 WC: मोहम्मद शमी और शाहीन अफरीदी में क्या हुई बातचीत? PCB ने शेयर किया UNSEEN VIDEO
पाकिस्तान क्रिकेट ने शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद शमी के बीच बातचीत का वीडियो शेयर किया है। गाबा के मैदान पर भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के गेंदबाजों की मुलाकात हुई और दोनों एक-दूसरे का हालचाल पूछा।
पाकिस्तान के वॉर्म-अप मैच से पहले नेट्स पर शमी और अफरीदी की मुलाकात हुई। शाहीन जब आए तो शमी ने उन्हें आवाज लगाई। शमी ने कहा, ‘शाहीन भाई कैसे हैं?’ इसके बाद शाहीन गए और शमी से हाथ मिलाया और गले भी लगे।
शाहीन ने भी शमी का हालचाल पूछा। शाहीन ने शमी से कोविड-19 को लेकर कहा, ‘खतम ही नहीं हो रहा था।’ इसके बाद शमी ने हंसते हुए कहा, ‘नंबर दे दे यार’, जिस पर शाहीन भी हंसने लगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दोनों की मुलाकात और बातचीत का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो के बीच में अफरीदी कुछ टिप्स मांगते नजर आते हैं शमी से और शमी उन्हें बहुत अच्छे से समझाते दिखते हैं।