ललन सिंह ने दी सफाई- ‘पीएम के खिलाफ नहीं कहे अपशब्द’, बचाव में उतरे तेजस्वी ने कहा- जो बोला, सही बोला
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल वह पीएम मोदी की जाति को लेकर दिए बयान के चलते बीजेपी की आलोचना का सामना कर रहे हैं. बीजेपी ने उनसे माफी मांगने को कहा है. बीजेपी अब उनके संस्कारों और समझ पर सवाल खड़े कर रही है. इस बीच ललन सिंह ने शनिवार को अपने बयान पर सफाई दी और कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा.
पीएम पर टिप्पणी करने के बाद से बीजेपी के निशाने पर हैं जेडीयू अध्यक्ष (फाइल फोटो)
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पीएम नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने के बाद से बीजेपी के निशाने पर हैं. पीएम की जाति को लेकर की गई टिप्पणी की बीजेपी निंदा कर रही है. हालांकि जेडीयू नेता ने शनिवार को अपने बयान पर सफाई दी. उन्होंने कहा- मैंने किसी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया है. मैंने सामान्य भाषा का इस्तेमाल किया है. यह आम बोलचाल की भाषा है. मैंने संसदीय भाषा का इस्तेमाल किया है. वहीं उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी उन्हें सड़क पर ले आई है, इसलिए कुछ भी बोलते रहते हैं.
वहीं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अब ललन सिंह के बचाव में उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने (ललन सिंह) जो बोला है, वह सही बोला है. कुछ गलत नहीं बोला है. उन्होंने कुछ घुमाकर नहीं बोला है. सीधे-सीधे बोला है.
ललन सिंह में कोई शर्म नहीं बची: रविशंकर
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की पीएम मोदी की जाति को लेकर की गई टिप्पणी के बाद बीजेपी अब हमलावर हो गई है. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा,’ ललन सिंह में अब कोई शर्म नहीं बची है. आप ऐसी टिप्पणी क्यों कर रहे हैं? आप एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. सांसद हैं. आप भारत के पीएम को लेकर ऐसी स्तरहीन बातें करेंगे.’
ललन सिंह को देश से माफी मांगनी चाहिए
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अनर्गल बयान को लेकर देश से माफी मांगनी चाहिए. ललन सिंह सामंती मानसिकता के व्यक्ति हैं. इस तरह की बातें बताती हैं कि जनता दल यूनाइटेड की पिछड़ों और अति पिछड़ों को लेकर सोच कैसी है.
वहीं बीजेपी सांसद रमा देवी ने ललन सिंह पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे लोग को संस्कार और सोच की कमी होती है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री ललन सिंह ने कभी सपने में भी नहीं देखा होगा. उन्होंने जो देश को दिया है, वैसा काम आज तक किसी ने नहीं किया है. अब उन्हें नहीं समझ में आ रहा है तो क्या कहें.
इस बयान को लेकर घिरे हैं ललन सिंह
JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि पीएम मोदी ने अपने आप को अति पिछड़ा कहा था. लेकिन क्या गुजरात में अति पिछड़ा जाति के लोग हैं. जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे, तो गुजरात में उन्होंने अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर लिया था. ललन सिंह ने कहा था कि वह डुप्लीकेट पिछड़ी जाति से हैं.