कृषि कानून निरस्त होने पर उद्धव ठाकरे ने दी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) द्वारा कृषि बिल से संबंधित तीनों कानून (farm law) को वापस लेने की घोषणा के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) ने प्रतिक्रिया दी है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि, पीएम द्वारा कृषि बिल को निरस्त (withdraw farm law) करने की घोषणा इस बात का उदाहरण है कि इस देश में आम आदमी क्या कर सकता है और उनकी ताकत क्या है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, पूरे देश में किसान कानूनों के खिलाफ विरोध का माहौल है। आंदोलन शुरू हुआ और आज भी जारी है। हम सबका पेट भरने वाले किसान इस कानून के शिकार हो गए हैं। लेकिन अन्नदाता ने अपनी ताकत दिखाई। मैं उन्हें तीन बार सलाम करता हूं।
मुख्यमंत्री के अनुसार, इस कानून को समाप्त करने की घोषणा पीएम द्वारा गुरु नानक जयंती के अवसर पर की गई, मैं इसका स्वागत करता हूं। हमारी महाविकास अघाड़ी सरकार यह बार-बार कहा है कि, इन कृषि कानूनों के खिलाफ हमारा भी स्टैंड है। इसके अलावा हमने कैबिनेट और विधानमंडल में भी इस कानून के प्रतिकूल प्रभावों पर चर्चा की है।
ठाकरे ने कहा कि, केंद्र द्वारा इस तरह के कानून बनाने से पहले सभी विपक्षी दलों और संबंधित संगठनों को विश्वास में लेकर पूरे देश के हित में निर्णय लेना आवश्यक है ताकि आज जो अपमान हुआ है, वह न हो।
उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि इन कानूनों को निरस्त करने की तकनीकी प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।”
तो वहीं इस बिल को लेकर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (ajit pawar) ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन केंद्रीय कृषि अधिनियमों को निरस्त करने का निर्णय किसानों की एकता, महात्मा गांधी द्वारा दिखाए गए अहिंसा और सत्याग्रह के मार्ग की जीत है। माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद। शांतिपूर्ण तरीके से लंबे समय तक संघर्ष करने के लिए किसानों को बधाई। लोकतंत्र में जनता की इच्छओं की ही जीत होती है यह एक बार फिर सिद्ध हो गया।