पालघर में निकली लखीमपुर खीरी में शहीद किसानों की अस्थि कलश यात्रा, श्रद्धांजलि देने के लिए उमडा सैलाब
लखीमपुर खीरी घटना में शहीद हुए किसानों को गुरुवार को पालघर में शहीद चौक पर श्रद्धांजलि देकर अस्थि कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।इसमें महाविकास आघाड़ी के घटक दलों सहित कई सामाजिक संघठनो ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों का दावा था,कि पहले तीन किसान विरोधी काले कानून जबरन लादे गये और जब किसानों ने विरोध किया तो लखमीपुर खीरी में किसानों और एक पत्रकार की सरेआम जघन्य हत्या कर दी गई। प्रदर्शन कारियो ने मांग कि है कि तत्काल केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए। कांग्रेस के प्रदेश सचिव और पालघर के प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि लखीमपुर घटना में हमारे किसानों ने अपनी शहादत दी है, किसानों का यह बलिदान हमेशा इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार को हठधर्मी बताया।
शिवसेना, भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस, जनता दल सहित महाराष्ट्र राज्य किसान सभा, नेशनल फिश वर्कर फोरम, कष्टकरी संघटना, महाराष्ट्र मच्छीमार कृती समिती व खेती मजदूर,किसान पंचायत संघटन के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।