पालघर:कृषि कानूनों की वापसी के बाद केंद्र सरकार पर राकेश टिकैत ने फिर बोला हमला…

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत शुक्रवार को पालघर में भूमि सेना और आदिवासी एकता परिषद की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में पहुँचे और तीन कृषि कानूनों के वापस होने के बाद भी सरकार पर वह हमलावर रहे। टिकैत ने पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और उस पर कार्पोरेट घराने की दलाली करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि किसानों के बढ़ते विरोध और यूपी चुनाव को देखते हुए सरकार ने कानून वापस लेने का फैसला किया है। लेकिन जब तक संसद से कानून वापस नही लिए जाते और सरकार द्वारा एमएसपी की गारंटी नही दी जाती केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में हमारा संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा जल जंगल पर आदिवासियों का पहला अधिकार है। टिकैत ने कहा कि किसान संयुक्त मोर्चा की बैठक में आगे की रणनीति पर फैसला होगा। इस दौरान भूमि सेना के अध्यक्ष कालू राम धोधड़े सहित आदिवासियों से कई बड़े नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.