India Vision 2020: देश का स्वर्ण दशक, अगले पांच साल में हम हरित ऊर्जा के सबसे बड़े उत्पादक होंगे`
करीब दो दशक पहले डा एपीजे अब्दुल कलाम ने टेक्नोलाजी इन्फार्मेशन फोरकास्टिंग एंड असेसमेंट काउंसिल (टीआईएफएसी) के नाम से बनी विशेष कमेटी के तहत देशभर से 500 विशेषज्ञों की टीम का नेतृत्व किया था। उन्होंने 2020 तक देश का पथ प्रदर्शन करने के लिए एक दस्तावेज तैयार किया था। 2020 तक भारत को दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ देश और आर्थिक महाशक्ति बनाने का लक्ष्य था।
उस समय देश मौजूदा समय से काफी अलग था। हमारे यहां बिजली की कमी थी। गर्मियों की रातें अक्सर बिना बिजली के बीता करती थीं। बहुत से बड़े शहरों के बीच भी हाईवे नहीं थे। इंटरनेट लक्जरी की श्रेणी में आता था। लगभग हर दवा और अच्छा कपड़ा आयातित था। हम हालीवुड फिल्मों में वहां की सड़कें, उपकरण और जीवनशैली देखकर प्रभावित हुआ करते थे।
हालांकि यह हम भारतीयों की दृढ़ता ही थी कि हमने महत्वाकांक्षाओं को मरने नहीं दिया। भारत ने वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने की चिंहुक बनाए रखी और लगातार उस दिशा में बढ़ता रहा। पिछले दो दशक में देश तेजी से बदला है। महामारी ने हमें आघात पहुंचाया, लेकिन इसने यह भी दिखाया कि भारत इन चुनौतियों से बाहर निकलने में किसी भी अन्य देश व समाज की तुलना में ज्यादा मजबूत है। 2020 में महामारी की शुरुआत के समय हमारी बड़ी चिंता थी कि मास्क, ग्लव्स और पीपीई कहां से आयात करें।
साल बीतते-बीतते हम दुनिया के उन पांच देशों में शामिल हो चुके थे, जिनके पास इस महामारी के खिलाफ प्रभावी वैक्सीन थी। मई, 2021 में कई स्वनामधन्य विशेषज्ञ कह रहे थे कि भारत को अपनी पूरी आबादी के टीकाकरण में तीन साल का समय लग जाएगा। आज दूरदराज के गांवों समेत देश में 110 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश ने 13 करोड़ से ज्यादा टीके लगा लिए हैं। राजनीति का चश्मा हटाकर देखें तो यह प्रशासनिक कुशलता का प्रमाण है, जिसे बायो-साइंस, उद्योग और आइटी का साथ मिला।
जैसे-जैसे दुनिया महामारी से उबर रही है, लगभग सभी विशेषज्ञ मानने लगे हैं कि इस दशक में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होगा। आज महज 10 साल पुरानी भारतीय कंपनी बायजूस एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के मूल्यांकन के साथ दुनिया की सबसे बड़ी एजुकेशन टेक्नोलाजी कंपनी बन गई है। दुनिया भारतीय युवाओं द्वारा संचालित कंपनियों में निवेश कर रही है। अकेले 2021 में भारत के स्टार्ट-अप्स में 2.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश आया है। किसी स्टार्ट-अप का मूल्यांकन 7,500 करोड़ रुपये (एक अरब डालर) से ऊपर निकलने पर उसे यूनीकार्न कहा जाता है। आज भारत में ऐसे 70 से ज्यादा यूनीकार्न हैं। इनमें से आधे इसी साल यूनीकार्न बने हैं। हम वैश्विक स्तर की कंपनियां स्थापित कर रहे हैं और इस पूरे दशक में यह क्रम बना रहेगा।
एक अच्छी बात यह भी है कि अन्य आर्थिक प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले भारत का आर्थिक विकास पर्यावरण की दृष्टि से ज्यादा अनुकूल है। चीन में प्रति व्यक्ति सालाना कार्बन डाई आक्साइड उत्सर्जन 7.5 टन और अमेरिका में 15 टन है। वहीं भारत में यह दो टन से भी कम है। ग्लासगो में आयोजित सीओपी26 के दौरान पूरी दुनिया ने स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में भारत के प्रयासों की सराहना की। 2010 में बिजली की कमी का सामना कर रहे भारत में आज लगभग हर गांव में बिजली पहुंचा दी गई है। सौर ऊर्जा के मामले में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।
अपने विजन-2020 में डा कलाम ने ऐसे विकास की बात की थी, जिसमें समाज के हर वर्ग को खुशी मिले। 2019 में मात्र तीन करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल की आपूर्ति हो रही थी। नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक यह संख्या अब 8.48 करोड़ पर पहुंच गई है। हमने सबसे सस्ते डाटा के साथ दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क तैयार कर लिया है। करोड़ों भारतीयों के पास इंटरनेट उपलब्ध है और लोग डिजिटल भुगतान कर रहे हैं। 45 प्रतिशत आबादी इंटरनेट के मामले में साक्षर हो गई है और इस मामले में हम चीन से आगे निकल गए हैं। 1.5 करोड़ किराना स्टोर अब डिजिटल भुगतान स्वीकार कर रहे हैं। असंगठित क्षेत्र भी तेजी से इसे अपना रहा है।
इस दशक में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के तौर पर भारत वैश्विक आर्थिक विकास का नेतृत्व करेगा। हमारा वक्त आ गया है। हमें बड़े सपनों पर फोकस करना होगा। मतभिन्नता पर टकराव से बचना होगा। टिकाऊ सरकार और निर्णायक नेतृत्व भी जरूरी होगा।