पालघर में गांजा की तस्करी का भंडाफोड़,19 वर्षीय युवक गिरफ्तार

पालघर ; मीरा-भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत वसई यूनिट (क्राइम ब्रांच) की टीम ने नालासोपारा पूर्व इलाके में रेड कर , हजारों रुपये का गांजा बरामद कर,आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आचोले थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। यह कार्रवाई यूनिट के पीआई शाहूराज रणवरे की टीम ने की है।यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी है। पुलिस ने बताया कि 12 नवम्बर को वसई यूनिट (02) की टीम द्वारा पाँचअम्बा, किरकरा निवास स्थित नालासोपारा पूर्व स्थित एक 19 वर्षीय शख्स को गाँजा के साथ पकड़ा। पुलिस ने बताया कि आरोपी चेल्ला मनी नायडू (19) को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास 1 किलो 60 ग्राम वजन गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 26,500 रुपये आकी गयी है। पुलिस ने नायडू के ऊपर आचोले थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.