मुंबई: टीबी के लिए बीएमसी का डोर-टू-डोर अभियान शुरू
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी)का जन स्वास्थ्य विभाग मुंबई में तपेदिक (टीबी) के प्रसार को रोकने के लिए चिकित्सा जांच कराने के लिए घर-घर जाकर करेगा।
यह सर्वे आज, 15 नवंबर से शुरू होगा और गुरुवार, 25 नवंबर को खत्म होगा और सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा । जिन क्षेत्रों में टीबी का प्रभाव ज्यादा होगा, उस क्षेत्र के लोगों की टीबी की जांच की जाएगी। इस अभियान के लिए करीब 876 टीमें काम करेंगी।
यह भी पढ़ें: धारावी में पूरी तरह से टीका लगाने वाले लोगों की सही संख्या जानना मुश्किल: बीएमसी
बीएमसी की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मंगला गोमे ने कहा है कि अगर व्यक्ति घर नहीं है तो टीम फिर से दौरा करेगी।
संदिग्ध मरीजों के लिए थूक के टेस्ट और एक्सरे टेस्ट कराए जाएंगे। वे संदिग्ध मरीजों का विशेष वाउचर भी जारी करेंगे, ताकि निर्धारित निजी केंद्रों पर एक्सरे टेस्ट निशुल्क हो सके।
सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रणिता टिपरे ने बताया कि टीबी के लक्षणों में 14 दिन से अधिक समय तक खांसी आना, दो सप्ताह से अधिक समय तक बुखार आना, वजन में उल्लेखनीय कमी, थूक से खून आना शामिल है। व्यक्ति को सीने में दर्द और गर्दन में सूजन भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति ऐसे लक्षणों का अनुभव करता हुआ पाया जाता है तो उन्हें परीक्षण करना चाहिए ।