नवाब मलिक से जुड़े मंत्रालय महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड लैंड केस में ED ने 7 जगहों पर मारा छापा, जानें क्या कहा मलिक ने

महाराष्ट्र की राजनीति में इस समय BJP और NCP आमने सामने हैं। NCP के नेता और कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (nawab malik) हर दिन BJP के खिलाफ गंभीर आरोपों का बम फोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड लैंड केस में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने पुणे के 7 ठिकानों पर छापामारी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 

इसमें खास बात ये है कि वक्फ बोर्ड मंत्रालय मंत्री नवाब मलिक के अंडर में आता है। मामला वक्फ बोर्ड से संबंधित जमीन की अवैध बिक्री से जुड़ा है।

इस छापेमारी को लेकर नवाब मलिक ने कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि ईडी का स्वागत है और हम हर संभव तरीके से उनका सहयोग करेंगे।  लेकिन अगर केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ हमने जो लड़ाई शुरू की है, उसके कारण मुझे धमकाने या मेरी छवि खराब करने का अभियान चल रहा है, तो मैं कहूंगा कि महाराष्ट्र सरकार, महाराष्ट्र के मंत्री, नेता केंद्रीय एजेंसियों से नहीं डरते। ”

बता दें कि ED की यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है नवाब मलिक और BJP हर दिन एक दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगा रहे हैं। जिसमें नकली नोट, दाऊद से संबंध, जमीन की अवैध खरीद फरोख्त जैसे मुद्दे शामिल हैं।

अब मलिक के समर्थक इसे बदले की कार्रवाई बता सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप BJP पर लगा रहे हैं।

मलिक ने BJP के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (devendra fadnavis) पर नकली नोट के कारोबार में संलिप्तता का आरोप लगाया था। जिसके बाद फडणवीस ने भी मलिक के दामाद के घर पर ड्रग्स मिलने का आरोप लगाया।

गौरतलब है कि क्रूज ड्रग्स केस (cruz drug case) मामले को लेकर मलिक एनसीबी और जांच अधिकारी समीर वानखेड़े पर लगातार निशाना साध रहे हैं। जिसमें उन्होंने BJP नेता मोहित कंबोज पर भी एक आरोपी को बचाने का आरोप लगाया था।

जिसके बाद गुरुवार को नवाब मलिक के दामाद समीर खान ने देवेंद्र फडणवीस की टिप्पणियों को लेकर कानूनी नोटिस भेज कर पांच करोड़ रु का हर्जाना मांगा है।

उधर, नवाब मलिक ने कहा, मेरी बेटी ने उनको नोटिस भेजा है। उनसे माफी मांगने के लिए कहा है। अगर वे माफी नहीं मांगते तो मानहानि का केस फाइल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.